carandbike logo

एलएमएल ने पेश किए 3 नए इलेक्ट्रिक वाहन, 2023 में होंगे लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
LML Unveils Star Electric Scooter, Orion & Moonshot E-Bike Concept; Launch In 2023
एलएमएल 2023 में 3 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ भारत लौटने के लिए तैयार है. इसमें स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओरियन और मूनशॉट ई-बाइक कॉन्सेप्ट शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    एलएमएल इस साल अपनी 50 वीं वर्षगांठ मना रही है और कंपनी 3 नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ भारतीय बाजार में वापसी करने के लिए तैयार है. एलएमएल ने इन दोपहिया वाहनों के कॉन्सेप्ट मॉडलों से पर्दा उठा दिया है, जिसमें स्टार नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और दो ई-बाइक - ओरियन और मूनशॉट शामिल हैं. तीनों में सबसे अहम है स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो एलएमएल वेस्पा की जगह लेने के लिए तैयार लगता है.

    LML

    ओरियन ई-बाइक 2023 की पहली छमाही में बाजार में आने के लिए तैयार है.

    स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बहुत ही आधुनिक डिजाइन है. इसमें एक बिना तराशे हुए एप्रन के साथ फ्लोटिंग इंसर्ट दिया गया है जिसमें हेडलैंप लगी है. एलएमएल ने कहा है कि स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा. वहीं ओरियन ई-बाइक 2023 की पहली छमाही में बाजार में आने के लिए तैयार है. ओरियन ई-बाइक एक साइकिल है जिसे बैटरी पैक मिलता है जिसे पेडलिंग द्वारा चार्ज किया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: LML और जर्मनी की ई-रॉकिट भारत में मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक बनाएंगी

    LML

    मूनशॉट ई-बाइक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल और साइकिल के बीच लगता है.

    वहीं मूनशॉट ई-बाइक कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल और साइकिल के बीच लगता है, यही वजह है कि एलएमएल इसे ई-हाइपरबाइक कह रहा है. मूनशॉट का डिज़ाइन अधिकांश मोटरसाइकिलों से अलग है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह का वाहन हमारे बाजार में कैसा प्रदर्शन करता है. मूनशॉट भी 2023 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल