भारत में बनी रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 अमेरिका में हुई लॉन्च
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने अपने भारतीय प्रोडक्शन प्लांट से मोटरसाइकिल का आयात करते हुए, अमेरिका और कनाडा में सुपर मीटिओर 650 लॉन्च किया है. ब्रांड सुपर मीटिओर 650 को उन्हीं तीन वैरिएंट्स में पेश कर रहा है: एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल, प्रत्येक में अद्वितीय रंग विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 में हुए बदलाव, मिले नए रंग और फीचर्स
भारत-स्पेक मॉडल के समान, एस्ट्रल वैरिएंट काले, नीले और हरे रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जबकि इंटरस्टेलर वैरिएंट ग्रे और हरे रंग के बीच विकल्प देता है. इसके विपरीत, रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर सेलेस्टियल वैरिएंट में एक डुअल-टोन रंग, लाल और नीला, क्रीम के साथ सेकेंडरी पेंट है.
शुरुआत में इस साल भारत में लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 ₹3.54 लाख से ₹3.84 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत के अंदर आता है. इंटरसेप्टर 650 ट्विन और कॉन्टिनेंटल GT650 के बाद यह रॉयल एनफील्ड लाइनअप में तीसरा 650 सीसी मॉडल है और सबसे महंगा है. हालांकि, अमेरिकी बाजार के लिए कीमत के की बात करें तो क्रूजर की कीमत $7,000 डॉलर से शुरू होती है और सबसे महंगे सेलेस्टियल रेड वेरिएंट के लिए $7,500 डॉलर तक जाती है, जो लगभग ₹5.83 लाख और ₹6.24 लाख है.
मोटरसाइकिल को ताकत देने वाला वही 648 सीसी पैरेलल-ट्विन ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन है, जिसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5,650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच मिलता है. फीचर्स की बात करें तो सुपर मीटिओर 650 में आरई ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ एक ऑफसेट सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो मीटिओर 350 से उधार लिया गया है.