carandbike logo

महिंद्रा एंड महिंद्रा एसएमएल इसुजु में 58.96% की खरीदेगा हिस्सेदारी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra and Mahindra To Acquire 58.96% Stake In SML Isuzu
ऑटो दिग्गज महिंद्रा ने भारी वाहन सेगमेंट में अपनी पोजीशन मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा एसएमल इसुजु लिमिटेड (SML) में 58.96% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2025

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसएमएल इसुजु में 58.96% हिस्सेदार खरीदेगी.
  • दोनों कंपनियों के बीच डील रु.555 करोड़ में तय हुई है
  • महिंद्रा ने यह कदम अपने कमर्शियल वाहन पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए उठाया है

ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने रविवार को घोषणा की कि उसने भारी वाहन निर्माता कंपनी SML इसुजु लिमिटेड (SML) में रु.650 प्रति शेयर के हिसाब से 58.96% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है, जो इसके ट्रक और बस जैसे भारी वाहन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. दोनों के बीच समझौते की डील को महिद्रा एंड महिंद्रा ने रु.555 करोड़ में तय किया है.

 

यह भी पढ़ें: आर वेलुसामी को महिंद्रा ऑटो का अध्यक्ष चुना गया

 

गौरतलब है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा, इसुजु एसएमएल प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की 43.96% की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी, और अलग से SML के सार्वजनिक शेयरधारक इसुजु मोटर्स लिमिटेड की 15% हिस्सेदारी को भी खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत रु.555 करोड़ होगी. एमएंडएम सेबी अधिग्रहण नियमों के अनुसार एसएमएल के पात्र सार्वजनिक शेयरधारकों से 26% तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अनिवार्य खुली पेशकश भी शुरू करेगी.

 

महिंदा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा, "प्रस्तावित अधिग्रहण 3.5 टन से अधिक के सीवी सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने की दिशा में एक कदम है, जहां आज एमएंडएम की बाजार हिस्सेदारी 3% है, जबकि 3.5 टन से कम के एलसीवी सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 52% है." कंपनी का कहना है कि इस अधिग्रहण से 3.5 टन से अधिक वजन वाले कमर्शियल सेगमेंट में उनकी हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी, जिसे वित्त वर्ष 31 तक 10-12% और वित्त वर्ष 36 तक 20% से अधिक करने की योजना है.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने थार के वैरिएंट्स में किया बदलाव: कन्वर्टिबल टॉप वैरिएंट हुआ बंद

 

महिंद्रा समूह के समूह सीईओ और एमडी डॉ.अनीश शाह ने कहा, एसएमएल इसुजु का अधिग्रहण महिंद्रा समूह के उभरते व्यवसायों में 5 गुना बढ़ोतरी करने के दृष्टिकोण में एक बड़ा मील का पत्थर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि एसएमएल एक मजबूत विरासत, एक बड़ा ग्राहक बेस और एक विश्वसनीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लेकर आया है. उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर, हम तेजी से विस्तार करने और लाभदायक विकास को आगे बढ़ाने की अच्छी स्थिति में हैं."
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल