महिंद्रा ने देशभर में पेश किया एम-प्लस मेगा कैंप, वाहनों की मुफ्त जांच होगी

हाइलाइट्स
महिंद्रा ने देश में अपने ग्राहकों के लिए वाहनों की पूरी रेन्ज पर मेगा सर्विस कैंप आयोजित किया है जिसमें बोलेरो, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, मराज़ो, अल्तुरस जी4, एक्सयूवी300, टीयूवी300, केयूवी100, ज़ायलो, नुवोस्पोर्ट, क्वांटो, वेरिटो, वेरिटो वाइब, लोगन, रैक्स्टन और थार शामिल हैं. एम-प्लस मेगा सर्विस कैंप 8 फरवरी से 18 फरवरी 2021 तक 10 दिन के लिए चलाया जा रहा है जिसमें देशभर के सभी बड़े शहरों की 600 महिंद्रा डीलरशिप पर वाहनों की मरम्मत का काम किया जाएगा.
ग्राहक व्हाट्सएप के ज़रिए वाहन की सर्विस बुक कर सकते हैंइस पहल में महिंद्रा ग्राहकों को अपने वाहन को बेहतरीन अवस्था में बनाए रखने का मौका मिलेगा. यहां ग्राहक अपने महिंद्रा वाहन की विस्त्रत 75 पॉइंट जांच करा सकते हैं जो काम पूरी तरह मुफ्त में अनुभवी टेक्निशियन द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा महिंद्रा ग्राहकों को पुर्ज़ों पर 5 प्रतिशत, लेबर पर 10 प्रतिशत और मैक्सीकेयर ट्रीटमेंट के लिए 25 प्रतिशत की छूट देगी.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा फरवरी 2021 में अपनी BS6 SUV पर दे रही ₹ 3.06 लाख तक बंपर छूट
ग्राहक व्हाट्सएप के ज़रिए वाहन की सर्विस बुक कर सकते हैं जहां आपको महिंद्रा विद यू हमेशा के व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़ना होगा और महिंद्रा वेबसाइट के ज़रिए भी आसानी से यह काम करने का विकल्प मिलेगा. रिपेयर की मुज़ेरी के लिए ग्राहकों की रज़ामंदी, वाहन की मौजूदा जानकारी, रिपेयर का बिल और इनका भुगतान बहुत आसानी से विद यू हमेशा ऐप के ज़रिए कर सकते हैं.
























































