carandbike logo

महिंद्रा Zeo इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन हुआ लॉन्च, कीमत रु.7.52 लाख से शुरू

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Launches Zeo Electric SCV, Price Starts At Rs. 7.52 Lakh
महिंद्रा ने अपने स्मॉल कमर्शियल व्हीकल ज़ीयो इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है. यह अपने साथ कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स लेकर आता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 3, 2024

हाइलाइट्स

  • महिंद्रा Zeo इलेक्ट्रिक को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है
  • इसकी शुरुआती कीमत रु.7.52 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई हैं
  • Zeo को दो (18.3kwh) और (21.3 Kwh) बैटरी विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (एमएलएमएमएल) ने नए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, महिंद्रा ZEO को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत रु.7.52 लाख से शुरू होती हैं और महंगे डिलेवरी वैन वैरिएंट के लिए रु. 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. नया Zeo दो वैरिएंट में पेश किया गया है, डिलेवरी वैन और पिकअप और यह दो बैटरी विकल्पों के साथ आता है, जिसमें एक बड़ा बैटरी पैक 21.3 kwh बैटरी पैक दिया गया है, जबकि छोटा बैटरी पैक 18.3 kwh का है. 'ZEO' का मतलब कंपनी ने "ज़ीरो एमिशन ऑप्शन बताया है." कंपनी के मुताबिक डीजल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की तुलना में, महिंद्रा ZEO के साथ ग्राहक सात वर्षों में ₹7 लाख तक की बचत कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने टाटा को सितंबर 2024 की बिक्री में पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया

Mahindra Zeo size 1

महिंद्रा ज़ीयो सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज के साथ आता है

 

रेंज की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि उसने अलग-अलग परिस्तिथियों में अपने इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की टैस्टिंग 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा की है, और इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 160 किलोमीटर बताई है. महिंद्रा के मुताबिक डीसी फास्ट चार्जर के साथ महिंद्रा ZEO 60 मिनट में 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है, जिससे ग्राहक ज्यादा चलाकर ज्यादा बचत कर सकते हैं. महिंद्रा ZEO के साथ कई चार्जर विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिसमें ऑन-बोर्ड 3.3 किलोवाट होम चार्जर भी शामिल है, जो वाहन को 0-100%  चार्ज करने में 7 घंटे का वक्त लेता है, वहीं फास्ट एसी चार्जर की मदद से ज़ीयो को 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

Mahindra Zeo size 2

इसमें IP 67 रेटेड बैटरी पैक मिलता है और ज़ीयो दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया गया है

 

महिंद्रा ZEO में IP67-रेटेड बैटरी पैक दिया है और उच्चतम AIS038 हाई-वोल्टेज बैटरी सुरक्षा मानकों को पूरा करता है. इसके अलावा महिंद्रा ZEO को हिल होल्ड असिस्ट के साथ भी पेश किया गया है जो वाहन को ढलान पर लुढ़कने से रोकता है. कंपनी का कहना है कि इसका 2500 मिमी लंबा व्हीलबेस सभी ड्राइविंग स्थितियों में स्थिरता देता है. इसका 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस सुनिश्चित करता है कि महिंद्रा ZEO सबसे खराब सड़कों पर भी चल सकती है.

 

सुरक्षा के लिहाज़ से नए महिंद्रा ज़ीयो में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS) AI-सक्षम कैमरा से चलने वाले ADAS भी मिलता है. इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, हेडवे मॉनिटरिंग, ड्राइवर व्यवहार विश्लेषण, पैदल यात्री टकराव और अधिक कार्यों जैसी फीचर्स मिलते हैं. ज़ीयो अपने साथ दो ड्राइविंग मोड्स भी लेकर आता है, जिसमें इको और पॉवर शामिल हैं. महिंद्रा अपने ZEO इलेक्ट्रिक कार्गो पर 1.5 लाख किलोमीटर या 7 साल की वारंटी के पेशकश भी कर रही है.

Mahindra Zeo size 3

सुरक्षा के लिहाज़ से कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, जिनमें सबसे खास है ADAS

 

ताकत की बात करें तो महिंद्रा ज़ीयो इलेक्ट्रिक लगभग 41 बीएचपी की अधिकतम ताकत और 114 एनएम के पीक टॉर्क के साथ आता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 
765 किलोग्राम तक की पेलोड क्षमता के साथ महिंद्रा ZEO इलेक्ट्रिक NEMO टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ आता है, जो वास्तविक समय डेटा एक्सेस और फ्लीट मैनेजमेंट करता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल