carandbike logo

महिंद्रा, जूमकार की इलैक्ट्रिक कार के लिए साझेदारी

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra partners Zoomcar for electric car sharing
इलैक्ट्रिक कारों की विनिर्माता महिंद्रा इलैक्ट्रिक ने स्वयं चलाने के लिए किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है.कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी में कंपनी भारत में इलैक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 10, 2017

हाइलाइट्स

  • जूमकार पर मिलेगी इलैक्ट्रिक कार ई2ओप्लस खरीदने की सुविधा
  • इलैक्ट्रिक कारों के प्रति लोग होंगे प्रोत्साहित
  • महिंद्रा इलैक्ट्रिक और जूमकार के बीच साझेदारी
इलैक्ट्रिक कारों की विनिर्माता महिंद्रा इलैक्ट्रिक ने स्वयं चलाने के लिए किराए पर कार देने वाली कंपनी जूमकार के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है.कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी में कंपनी भारत में इलैक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करेगी.

इसमें जूमकार के जैप मंच पर लोगों को महिंद्रा की इलैक्ट्रिक कार ई2ओप्लस खरीदने की सुविधा दी जाएगी.

इस कार्यक्रम में जूमकार के मंच पर भी लोगों को ई2ओप्लस खरीदने का विकल्प मिलेगा.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल