अगस्त 2021 में कार बिक्रीः महिंद्रा ने पैसेंजर वाहन बिक्री में दर्ज की 17 % बढ़त
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त 2021 में पैसेंजर वाहन बिक्री में 17 प्रतिशत का इज़ाफा दर्ज किया है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 15,973 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी महीने 13,651 वाहन थे. कंपनी ने कुल 15,786 वाहन अगस्त 2021 में बेचे हैं जो आंकड़ा अगस्त 2020 में 13,407 वाहन पर सिमट गया था और यहां कंपनी को 18 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि वैन सेगमेंट में कंपनी ने पिछले महीने कुल 187 वाहन बेचे जो अगस्त 2020 में 244 वाहन था जो 23 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. महीना-दर-महीना बिक्री में महिंद्रा ने 24.10 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है जहां पिछले महीने कारें और यूटिलिटी वाहन मिलाकर कुल 21,046 यूनिट बिक्री हुई है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव डिविजन के चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, वीजय नाकरा ने कहा कि, “हमने पिछले महीने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल 30,585 वाहन बेचे हैं और पिछले साल इसी महीने बिके वाहनों की तुलना में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. थार, एक्सयूवी300 और हालिया लॉन्च बोलेरो निओ के अलावा बोलेरो पिक-अप रेन्ज को मिल रही प्रभावशाली बुकिंग की संख्या के साथ कंपनी के वाहनों की मांग दमदार बनी हुई है. हमने अगस्त 2021 में कुल 3,180 वाहन निर्यात किए हैं जो कुल 172 प्रतिशत की दमदार बढ़त दिखाता है. लंबे इंतज़ार के बाद महिंद्रा XUV700 से पर्दा हटा लिया गया है जिसके चलते अगस्त हमारे लिए काफी दिलचस्प रहा है.”
ये भी पढ़ें : अगस्त 2021 में कार बिक्रीः जुलाई 2021 के मुकाबले मारुति सुज़ुकी की बिक्री 20% घटी
उन्होंने आगे कहा कि, सेमीकंडक्टर की सप्लाई में तंगी दुनियाभर के लिए चिंता का विशय बनी हुई है और इसी पर फिलहाल कंपनी ने अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है. ईयर-टू-डेट बेसिस या कहें तो वित्त वर्ष शुरू होने से लेकर अबतक यानी अप्रैल 2021 से अगस्त 2021 तक महिंद्रा ने बिक्री में 119 प्रतिशत की दमदार बढ़त दर्ज की है जिसके अंतर्गत कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के इन्हीं महीनों में कुल 36,618 वाहन बेचे थे जो आंकड़ा अब बढ़कर 80,221 वाहन हो गया है.