carandbike logo

अक्टूबर 2020 में ट्रैक्टर बिक्री में महिंद्रा ने दर्ज की 2 प्रतिशत बढ़त

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Records 2 Per Cent Growth In Tractor Sales In October 2020
महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 2 प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 45,433 वाहनों की बिक्री हुई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर 2020 में 2 प्रतिशत बढ़ गई है, पिछले साल इसी महीने में बेची गई 44,646 इकाइयों की तुलना में इस बार 45,588 वाहनों की बिक्री हुई है. साथ ही कंपनी के निर्यात में 970 यूनिट्स की वृद्धि देखी गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 787 यूनिट्स का निर्यात हुआ था. इसका मतलब है 23 प्रतिशत की वृद्धि. कुल मिलाकर, महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 2 प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 45,433 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

    f6ovfmeo

    महिंद्रा ने सितंबर 2020 में ट्रैक्टर बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी. 

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “हमने अक्टूबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में महिंद्रा और स्वराज ब्रांड के कुल मिलाकर 45,588 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 2 प्रतिशत ज़्यादा है. हम बढ़ती मांग को देखना जारी रखेंगे जो अच्छी खरीफ फसल के कारण आ सकती है. आगे आने वाले त्योहार, खारीफ की कटाई और रबी की बुवाई के लिए मशीनीकरण आवश्यकताएं उद्योग के लिए अच्छे संकेत हैं."

    यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण रोकने का यह हो सकता है कारगर तरीका; आनंद महिंद्रा हैं सहमत

    महिंद्रा ने सितंबर 2020 में ट्रैक्टर बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी, जब 43,386 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. सितंबर की बिक्री की तुलना में, अक्टूबर 2020 में महिंद्रा ट्रैक्टर ने 5.17 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में संख्या में काफी सुधार हुआ है. अगस्त 2020 में, महिंद्रा ने 24,458 यूनिट्स की बिक्री की थी और कोरोनोवायरस संकट के बावजूद, जून 2020 में, कृषि उपकरण की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 36,544 यूनिट्स हो गई थी. जुलाई में 25,408 यूनिट्स की बिक्री के साथ 27 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल