महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन लॉन्च, कीमत 13.07 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडवेंचर एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया। महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये रखी गई है।
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को अपनी मशहूर एसयूवी स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडवेंचर एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया। महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये रखी गई है।
क्लिक करें: महिंद्रा ने दिल्ली में लॉन्च की 1.99-लीटर इंजन वाली स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500
ये लिमिटेड एडिशन स्कॉर्पियो सिर्फ टॉप-वेरिएंट S10 में उपलब्ध होगा। इस नए एडिशन को एडवेंचर थीम पर तैयार किया गया है और इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन के सिर्फ 1000 यूनिट बेचे जाएंगे।
जैसा कि हमने पहले बताया कि ये एडिशन सिर्फ S10 वेरिएंट में उपलब्ध होगा इसलिए इसमें वो सारे फीचर्स होंगे जो S10 वेरिएंट में पहले से उपलब्ध हैं। इसके अलावा गाड़ी में कई ऐसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो पहली बार स्कॉर्पियो में उपलब्ध कराए गए हैं। इन फीचर्स में गन मेटल एलॉय व्हील, साइड इंडिकेटर के साथ ओरआरवीएम (ORVMs), स्टाइलिश स्मोक्ड टेल लैंप, मिस्ट सिल्वर और व्हाइट डुअल-टोन एक्सटीरियर और एडवेंचर ग्राफिक्स शामिल है। इसके अलावा डिजाइन और डायमेंशन के मामले में ये एडिशन स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो की तरह ही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं जिसमें नया फॉक्स लेदर सीट (ब्लू फैब्रिक इंसर्ट के साथ), लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर और रियर व्यू कैमरा शामिल है। महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये लिमिटेड एडिशन 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन में दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 2.2-लीटर mHawk और नया 1.9-लीटर mHawk इंजन शामिल है। दोनों ही इंजन 120 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देते हैं। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
कीमत:
एक्स-शोरूम दिल्ली-
2WD- 13,62,260 रुपये
4WD- 14,80,259 रुपये
एक्स-शोरूम मुंबई-
2WD- 13,07,329 रुपये
4WD- 14,24,012 रुपये
क्लिक करें: महिंद्रा ने दिल्ली में लॉन्च की 1.99-लीटर इंजन वाली स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500
ये लिमिटेड एडिशन स्कॉर्पियो सिर्फ टॉप-वेरिएंट S10 में उपलब्ध होगा। इस नए एडिशन को एडवेंचर थीम पर तैयार किया गया है और इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन के सिर्फ 1000 यूनिट बेचे जाएंगे।
जैसा कि हमने पहले बताया कि ये एडिशन सिर्फ S10 वेरिएंट में उपलब्ध होगा इसलिए इसमें वो सारे फीचर्स होंगे जो S10 वेरिएंट में पहले से उपलब्ध हैं। इसके अलावा गाड़ी में कई ऐसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो पहली बार स्कॉर्पियो में उपलब्ध कराए गए हैं। इन फीचर्स में गन मेटल एलॉय व्हील, साइड इंडिकेटर के साथ ओरआरवीएम (ORVMs), स्टाइलिश स्मोक्ड टेल लैंप, मिस्ट सिल्वर और व्हाइट डुअल-टोन एक्सटीरियर और एडवेंचर ग्राफिक्स शामिल है। इसके अलावा डिजाइन और डायमेंशन के मामले में ये एडिशन स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो की तरह ही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं जिसमें नया फॉक्स लेदर सीट (ब्लू फैब्रिक इंसर्ट के साथ), लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर और रियर व्यू कैमरा शामिल है। महिंद्रा स्कॉर्पियो का ये लिमिटेड एडिशन 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन में दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें एक 2.2-लीटर mHawk और नया 1.9-लीटर mHawk इंजन शामिल है। दोनों ही इंजन 120 बीएचपी का पावर और 280Nm का टॉर्क देते हैं। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
कीमत:
एक्स-शोरूम दिल्ली-
2WD- 13,62,260 रुपये
4WD- 14,80,259 रुपये
एक्स-शोरूम मुंबई-
2WD- 13,07,329 रुपये
4WD- 14,24,012 रुपये
Last Updated on April 25, 2016
# महिंद्रा# महिंद्रा स्कॉर्पियो# महिंद्रा स्कॉर्पियो एडवेंचर एडिशन# महिंद्रा स्कॉर्पियो लिमिटेड एडिशन# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.