carandbike logo

महिंद्रा थार AX STD और AX वेरिएंट वेबसाइट से हटे, कंपनी ने भारी मांग बताई वजह

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Thar AX STD and AX Variants Removed From Website
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च हुई नई जनरेशन महिंद्रा थार के लिए 20,000 से ज़्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 9, 2020

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में नई जनरेशन महिंद्रा थार के किफायती वेरिएंट्स - AX STD और AX को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है. कंपनी अब भारतीय बाज़ार में ऑफ-रोडर के महंगे वेरिएंट AX ऑप्शन और एलएक्स बेच रही है. जब हमने इस खबर पर जानकारी के लिए महिंद्रा से संपर्क किया जो कंपनी ने कार एंड बाइक से कहा कि, “बहुत ज़्यादा मांग आ जाने के चलते हम फिलहाल बिल्कुल नई थार के सिर्फ AX (O) और एलएक्स की बुकिंग ले रहे हैं.” हालांकि कंपनी ने अपने ईमेल में यह स्पष्ट नहीं किया है कि नई थार के किफायती वेरिएंट्स की दोबारा बिक्री कब शुरू की जाएगी.

    ukje58ucकंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है कि नई थार के किफायती वेरिएंट्स की दोबारा बिक्री कब शुरू की जाएगी

    महिंद्रा ऑटोमोटिव ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि 2 अक्टूबर 2020 को भारत में लॉन्च हुई नई जनरेशन महिंद्रा थार के लिए 20,000 से ज़्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं, वहीं इस SUV को बुक करने वाले 50 प्रतिशत ग्राहकों ने अपनी पहली कार के रूप में नई थार को चुना है जिनमें से ज़्यादातर मांग ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए मिली है. नई थार की भारत में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 9.80 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए रु 13.75 लाख तक जाती है. बता दें कि नई थार पर अभी 5 से 7 महीने की बुकिंग दी जा रही है जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए महिंद्रा जनवरी 2021 से उत्पादन को हर महीने 2,000 यूनिट से 3,000 यूनिट तक बढ़ाने वाली है.

    ni5cegjoनई जनरेशन महिंद्रा थार के लिए 20,000 से ज़्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं

    नई 2020 महिंद्रा थार को नए बॉडी ऑन फ्रेम प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले आकार में बड़ी है. AX ट्रिम में थार 16-इंच के स्टील व्हील्स, कम उपकरणों और बिना ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आई है. एलएक्स वेरिएंट के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और अधिक फीचर्स दिए गए हैं. नई थार को 2.0-लीटर एमस्टैलियन 15 टीजीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 बीएचपी पावर और 320 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. ऑफ-रोडर के साथ 2.2-लीटर एमहॉक 130 डीजल इंजन भी मिला है जो 130 बीएचपी पावर और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन सिर्फ एलएक्स ट्रिम के साथ.

    ये भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार ने 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पार किया, कार को पाने के लिए करना होगा 6 महीने का इंतज़ार

    नई थार को हार्ड-टॉप और सॉफ्ट-टॉप दोनों विकल्प दिए गए हैं. नई थार को 650 मिमी गहरे पानी में चलाया जा सकता है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 226 मिमी है और 16-इंच अलॉय व्हील वाले वेरिएंट्स में ये उपलब्ध नहीं होगा. नई थार के साथ पहली बार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. ये 7-इंच का है जो इन-बिल्ट नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो आते हैं. बाकी फीचर्स में मैन्युअल एचवीएसी, पावर विंडो, दो यूएसबी पोट्स, एक 12 वोल्ट पावर सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल