महिंद्रा ने लॉन्च किया थार अर्थ एडिशन, कीमतें Rs. 15.40 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
महिंद्रा ने थार एसयूवी का एक स्पेशल एडिशन थार अर्थ एडिशन लॉन्च किया है. रु 15.40 लाख से लेकर रु 17.60 (एक्स-शोरूम) तक की कीमतों के साथ, अर्थ एडिशन थार के एलएक्स हार्ड टॉप 4X4 वैरिएंट पर आधारित है जिससे इसकी क़ीमत रु 40,000 अधिक है.
महिंद्रा का कहना है कि एसयूवी थार रेगिस्तान से प्रेरित है.
थार अर्थ एडिशन में एक नया 'डेजर्ट फ्यूरी' साटन मैट पेंट फिनिश पेश किया गया है, जिसके किनारों पर लगे डीकल्स रेत के टीलों से प्रेरित हैं. वेरिएंट में ग्रिल में बॉडी-कलर एक्सेंट, मैट ब्लैक बैजिंग, बॉडी-कलर इंसर्ट के साथ सिल्वर-फिनिश अलॉय व्हील और बी पिलर पर अर्थ एडिशन बैजिंग भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन की बुकिंग खुली, 11 मार्च को होगी लॉन्च
कैबिन में बेज रंग मिलता और एयर-कॉन वेंट सराउंड अब 'डेजर्ट फ्यूरी' रंग में तैयार किए गए हैं. साथ ही स्टीयरिंग और सेंटर कंसोल पर भी कलर एक्सेंट दिए गए हैं. वहीं, स्टीयरिंग और गियर लीवर पर महिंद्रा लोगो की क्रोम फिनिश को गहरा कर दिया गया है.
कैबिन में बेज रंग मिलता और एयर-कॉन वेंट सराउंड अब 'डेजर्ट फ्यूरी' रंग में तैयार किए गए हैं.
थार अर्थ एडिशन को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील ड्राइव के साथ पेश किया गया है. दोनों 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं.