carandbike logo

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 हुई लॉन्च, कीमतें रु.18.79 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Thar Roxx 4x4 Prices Start From Rs 18.79 Lakh
थार रॉक्स 4x4 को तीन ट्रिम स्तरों - MX5, AX5 L और AX7 L में पेश किया जाएगा, और केवल डीजल इंजन के साथ आएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 25, 2024

हाइलाइट्स

  • थार रॉक्स 4x4 की कीमतें रु.18.79 लाख से लेकर रु.22.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक हैं
  • तीन वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें MX5, AX5 L और AX7 L शामिल है
  • 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है

एसयूवी की वैश्विक शुरुआत के एक महीने बाद महिंद्रा ने थार रॉक्स के 4x4 वैरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है. थार रॉक्स 4x4 की कीमतें रु.18.79 लाख से शुरू होती हैं और फुली लोडेड मॉडल के लिए रु.22.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. 4x4 विकल्प डीजल इंजन तक ही सीमित है और तीन वैरिएंट, MX5, AX5 L और AX7 L में उपलब्ध होगी.

 

यह भी पढ़ें: थार रॉक्स से जुड़ी ये 5 खास बातें आपको भी जाननी चाहिये

Thar Roxx 56

पूरी कीमतें इस प्रकार हैं

वैरिएंटथार रॉक्स 4x4 मैनुअल डीज़लथार रॉक्स 4x4 ऑटोमेटिक डीज़ल
MX5रु.18.79 लाख
AX5 Lरु.20.99 लाख
AX7 Lरु,20.99 लाखरु. 22.49 लाख

सभी कीमतें (एक्स-शोरूम) हैं

 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स भारत में हुई लॉन्च, कीमतें 12.99 लाख से शुरू

 

थार रॉक्स 4x4 अपनी सबसे मजबूत स्थिति में 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यह 150 बीएचपी की ताकत और 330 एनएम का टॉर्क बनाती है और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ यह मजबूत 172 बीएचपी की ताकत और 370 एनएम टॉर्क बनाती है. थार रॉक्स 4x4 में तीन टेरेन मोड भी मिलते हैं - स्नो, सैंड और मड. थार 4x4 की एक अनूठी खासियत है कि इसका नया इंटेलीटर्न फ़ंक्शन है जो टर्निंग सर्कल को कम करने के लिए अंदर के पिछले पहिये को लॉक कर देता है.

Mahindra Thar Roxx Engine

फीचर की बात करें तो MX5 4x4 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग पैड, एक रिवर्स कैमरा, एक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसे फीचर्स के साथ आती है. AX5 L में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक और IntelliTurn फ़ंक्शन के साथ लेवल 2 ADAS तकनीक शामिल है. इस बीच पूरी तरह से फीचर लोडेड AX7 L में पैनोरमिक सनरूफ, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

 

थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल