carandbike logo

महिंद्रा ईवी के लिए Rs. 10,000 करोड़ का करेगा निवेश, पुणे में लगाएगा नया प्लांट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra To Invest Rs. 10,000 Crore In EVs; Will Set Up A New Plant In Pune
महिंद्रा eXUV के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड 'BE' भी लॉन्च करेगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ₹10,000 करोड़ तक का निवेश करेगी और ईवी के लिए महाराष्ट्र सरकार की इंडस्ट्रीयल प्रोत्साहन योजना द्वारा अनुमोदित किया गया है. निवेश सात से आठ साल की अवधि में किया जाएगा और इसमें पुणे, महाराष्ट्र में एक नई ईवी-केवल विकास और प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करना शामिल है. आने वाली बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) में से कुछ को अगस्त वर्ष की शुरुआत में ऑक्सफोर्डशायर, यूके में एक कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया था.

    Mahindra

    घोषणा के बारे में बात करते हुए, राजेश जेजुरिकर, कार्यकारी निदेशक, ऑटो और फार्म सेक्टर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, "महिंद्रा के निवेश के साथ-साथ 'ईज-ऑफ-डूइंग-बिजनेस' और प्रगतिशील नीतियों पर सरकार का ध्यान, महाराष्ट्र को भारत का ईवी हब बनने के लिए तैयार करेगा, जो आगे भारतीय और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को आकर्षित करेगा."

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 300 इलेक्ट्रिक 2023 में होगी लॉन्च, कंपनी ने पुष्टि की

    अत्याधुनिक INGLO EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इनमें कॉपर में ट्विन पीक लोगो के साथ 'XUV' ब्रांड के तहत ई-एसयूवी और ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक-ओनली ब्रांड शामिल हैं, जिसे 'BE' 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' कहा जाएगा."

    Calendar-icon

    Last Updated on December 14, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल