लॉगिन

महाराष्ट्र में लॉन्च हुआ महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, कीमत Rs. 2.09 लाख

महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा महाराष्ट्र में लॉन्च किया गया है. फेम-II और राज्य और शुरुआती सब्सिडी के बाद, ट्रेओ के लिए ग्राहकों को राज्य में 2.09 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) देने होंगे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 17, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहन शाखा महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने महाराष्ट्र में अपना लोकप्रिय ट्रेओ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ऑटो-रिक्शा लॉन्च किया है. फेम-II सब्सिडी और राज्य की सब्सिडी के बाद महिंद्रा ट्रेओ के लिए ग्राहकों को ₹ 2.09 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) कीमत अदा करनी होगी. अप्रैल और अक्टूबर 2021 के बीच L5 ऑटो की बिक्री के आधार पर, ट्रेओ के पास इलेक्ट्रिक ऑटो श्रेणी में 67 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी है. महिंद्रा का दावा है कि एक नियमित सीएनजी ऑटो-रिक्शा की तुलना में, ट्रेओ 5 साल की अवधि में ₹ 2 लाख तक की बचत की पेशकश कर सकता है, और इसकी प्रति किलोमीटर चलने की लागत 50 पैसे है.

    2a5pdajs
    ट्रेओ एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक की रेंज पेश कर सकता है और 3 घंटे 50 मिनट में चार्ज हो सकता है.

    महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, "महाराष्ट्र ने अपनी ईवी नीति के साथ पहले ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अग्रणी स्थान हासिल कर लिया है. आज महिंद्रा ट्रेओ के लॉन्च के साथ, मुझे यकीन है कि हम महाराष्ट्र को शोर और प्रदूषण मुक्त सवारी देने में मदद करेंगे."

    यह भी पढ़ें  : महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया की 1,000 यूनिट भारतीय बाज़ार में बिकीं

    महिंद्रा ट्रेओ इलेक्ट्रिक ऑटो IP65-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर को 8 kW या 10.7 bhp और 42 Nm पीक टॉर्क बनाने की शक्ति देता है. इस थ्री-व्हीलर को एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चलाया जा सकता है, और बैटरी पैक को 16 ए प्लग पॉइंट का उपयोग करके 3 घंटे 50 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है.

    महिंद्रा बैटरी पैक पर 5 साल या 1,50,000 किमी की वारंटी भी दे रही है. यह एक डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है, जिसका अर्थ है कि यह बिना गियर, बिना-क्लच ड्राइविंग देता है. साथ ही, इसके NEMO मोबिलिटी प्लेटफॉर्म के साथ वाहन की रेंज, जियो-फेंस, ट्रैक स्पीड, लोकेशन और भी बहुत कुछ चेक करने का विकल्प मिलता है. महिंद्रा अब तक भारत में 13,000 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेच चुकी है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें