महिंद्रा XUV300 का ज़्यादा ताकतवर मॉडल लॉन्च से पहले आया नज़र
हाइलाइट्स
महिंद्रा XUV300 का ज़्यादा ताकतवर मॉडल XUV300 T-GDI लॉन्च से पहले देखा गया है. महिंद्रा ने इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 Sportz के नाम से दिखाया था, हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या इस नाम को कार पर इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं. उस समय मॉडल में किनारों पर ग्राफिक्स दिखे थे और लाल रंग के इस्तेमाल के साथ काले रंग का कैबिन देखा गया था. अब देखी गई कार में ग्राफिक्स की कमी है, हालांकि इसमें कुछ डिज़ाइन बदलाव मिले हैं.
T-GDI की कीमत मौजूदा टर्बो-पेट्रोल मॉडल से अधिक होने की उम्मीद है.
कार के बम्पर में निचले हिस्से में एयर-डैम में लाल रंग दिया गया है. कार का रंग भी नया है जो पहले XUV300 पर नहीं देखा गया है, वहीं छत और दरवाज़ों पर काला रंग दिया गया है. इस बीच अलॉय व्हील का डिजाइन मानक मॉडल के समान ही दिखता है. कार के साथ हाल ही में पेश की गई XUV400 इलेक्ट्रिक भी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: सितंबर में स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा बढ़ी
इंजन की बात करें तो, XUV300 T-GDI में एक नया 1.2-लीटर मोटर मिलेगा जिसमें गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन तकनीक होगी, जो मानक मॉडल की तुलना में ताकत को बढ़ाएगी. 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाई गई कार में 127 बीएचपी और 230 एनएम बनता है जो मानक मॉडल में मिलने वाले 108 बीएचपी और 200 एनएम से ज़्यादा है. यह इंजन XUV300 को देश में सबसे शक्तिशाली टर्बो-पेट्रोल सबकॉम्पैक्ट SUV बना देगा.