महिंद्रा XUV400 पर मिल रही है Rs. 4 लाख तक की छूट
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2023 की शुरुआत में ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 लॉन्च की थी. अब, जैसे-जैसे साल का अंत करीब आ रहा है, ब्रांड XUV400 पर रु 4 लाख तक की छूट दे रहा है. कार दो ट्रिम्स में उपलब्ध है - ईसी और ईएल, जिनकी कीमतें रु 15.99 लाख से शुरू होती हैं और रु 19.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं.
कार में एक चार्ज में 375 किमी से 456 किमी तक की रेंज मिलती है.
34.5 kWh बैटरी पैक से लैस XUV400 के दोनों ईसी वेरिएंट रु 1.50 लाख की नकद छूट के साथ उपलब्ध हैं. वहीं कार के ईएल वेरिएंट पर रु 3 लाख की छूट दी गई है, जबकि सबसे महंगे डुअल-टोन ईएल वेरिएंट पर रु 4 लाख की छूट दी गई है. दोनों ईएल वेरिएंट बड़े 39.4 kWh बैटरी पैक से लैस हैं.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा XUV300 पर साल के अंत में ₹ 1.80 लाख तक की छूट
अगस्त 2023 में XUV400 के EL वेरिएंट के लिए कई नए फीचर्स पेश किए गए थे. इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम कार्यक्रम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. इसके अलावा कार में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग शीशे और फॉग लैंप भी मिलते हैं.