2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा करेगी XUV500 इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का डेब्यू
हाइलाइट्स
महिंद्रा 2020 ऑटो एक्सपो में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेने वाली है और इस बार स्टेज की कमान संभालने के लिए कंपनी कई सारे इलैक्ट्रिक वाहन शोकेस करने वाली है. सबसे बड़ा सरप्राइज़ ऑटो एक्सपो में शोकेस की जाने वाला महिंद्रा XUV500 का इलैक्ट्रिक वर्ज़न होगा. हालांकि कंपनी eXUV500 के प्रोटोटाइप को शोकेस करने वाली है जिसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी हमें उपलब्ध नहीं हो पाई है. हमें ये पहले से जानकारी है कि महिंद्रा 2021 तक कई नई इलैक्ट्रिक कारें बाज़ार में पेश करेगी और अनुमान है कि कंपनी इन सभी को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस करने वाली है.
महिंद्रा ऑटोमोटिव के इलैक्ट्रिक लाइन-अप में सबसे पहले eKUV100 आती है जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था. इस बार हमें कार के इलैक्ट्रिक अवतार का प्रोडक्शन मॉडल देखने को मिल सकता है जिसे इस साल मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है. महिंद्रा eKUV100 को बदले हुए प्लैटफॉर्म से अंडरपिन किया गया है जिससे इसमें बैटरी पैक लगाया जा सके जो 165 kWh (221 bhp) ड्राइवट्रेन है और सिंगल चार्ज में 180 किमी तक रेन्ज देती है. 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा XUV300 के इलैक्ट्रिक वेरिएंट को भी शोकेस किया जाएगा जिसे MESMA 2 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. eXUV300 में 380 वोल्ट सिस्टम के साथ 150 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में SUV को 250 किमी तक रेन्ज उपलब्ध कराता है.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा XUV300 ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
महिंद्रा एंड महिंद्रा सिर्फ इलैक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल ही नहीं बल्की इलैक्ट्रिक क्वाड्रासायकल भी पेश करने वाली है जिसका मुकाबला बजाज क्यूट से होने वाला है. 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा एटोम को शोकेस किया जाएगा और हमें आखिरकार इसके उत्पादन वाले मॉडल की झलक इस ऑटो शो में देखने को मिलेगी. महिंद्रा इस क्वाड्रासायकल में 48 kWh ड्राइवट्रेन लगाएगी जो बेंगलुरु प्लांट में असेंबल की जाने वाली है और इसी प्लांट से कंपनी के सभी कम वोल्टेज वाले मॉडल्प रोलआउट किया जाते हैं. पावर आउटपुट की बात करें तो महिंद्रा एटोम में 15 kWh बैटरी पैक लगाया जाएगा और इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा होगी.