carandbike logo

महिंद्रा XUV700 को 57 मिनट में मिली 25,000 बुकिंग, अब कीमतें Rs. 12.49 लाख से शुरू

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra XUV700 Gets 25000 Bookings Price Of SUV Now Begins At 12 Lakh 49 Thousand Rupees
महिंद्रा ने बताया था कि SUV की इंट्रोडक्टरी कीमत पहली 25,000 बुकिंग तक ही दी जाएगी और अब इसकी शुरुआती कीमत रु 50,000 बढ़कर रु 12.49 लाख हो चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 7, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने आज बिल्कुल नई XUV700 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और सिर्फ 57 मिनट में ही SUV के लिए कंपनी ने 25,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं. बुकिंग का यह आंकड़ा देखकर साफ हो गया है कि नई XUV700 को ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया मिलने लगी है. महिंद्रा ने पहले ही बताया था कि नई SUV की इंट्रोडक्टरी कीमत पहली 25,000 बुकिंग तक ही दी जाएगी और अब इसकी शुरुआती कीमत रु 50,000 बढ़कर रु 12.49 लाख हो चुकी है. नई कार 2 मुख्य ट्रिम MX और AX में लॉन्च की गई है जिनमें से MX सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध कराई गई है. AX सीरीज़ में AX3, AX5 और AX7 वेरिएंट आते हैं, यह तीनों पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में पेश किए गए हैं जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस हैं.

    p6lb40aमहिंद्रा ने पहले ही बताया था कि नई SUV की इंट्रोडक्टरी कीमत पहली 25,000 बुकिंग तक ही दी जाएगी

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने XUV700 के 2 नए महंगे वेरिएंट पेश किए हैं. SUV का लग्ज़री वर्जन सभी फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें सोनी 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पेसिव कीलेस एंट्री, कॉन्टिन्युअस डिजिअल वीडियो रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं. महिंद्रा का कहना है कि ग्राहकों की मांग के बाद नए वेरिएंट्स का विकल्प लॉन्च किया गया है. नया लग्ज़री वेरिएंट टॉप मॉडल AX7 पर आधारित है जिसकी कीमत सामान्य से रु 1.80 लाख अधिक है.

    79jahtv8बुकिंग का यह आंकड़ा देखकर साफ हो गया है कि नई XUV700 को ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया मिलने लगी है

    बहुत सारे ग्राहकों को डीज़ल टॉप मॉडल को मैन्युअल विकल्प में लॉन्च करने की मांग की जिसके बाद Mahindra ने इसे बाज़ार में उतारा है. इससे पहले तक महिंद्र XUV700 AX7 ट्रिम पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट्स में सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बेची जा रही थी, वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव रु 1.3 लाख अलग से देने पर ग्राहकों को मिल रहा है. इन दोनों को लग्ज़री और एडब्ल्यूडी विकल्पों को अब एक ही वेरिएंट में कंपनी कंपनी ने पेश किया है. AX7 लग्ज़री - AT के साथ AWD को यह विकल्प भी दिया गया है.

    e9l34dngAX7 के साथ एडीएएस सिस्टम दिया गया है जो एक बेहतरीन ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है

    फीचर्स की बात करें तो AX5 के साथ एमएक्स और AX3 के अलावा स्कायरूफ, R17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कर्टन एयरबैग्स आदि दिए गए हैं. AX7 के साथ एडीएएस सिस्टम दिया गया है जो एक बेहतरीन ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम है, इसके अलावा ड्राइवर ड्राउज़िनेस अलर्ट, स्मार्ट क्लीन ज़ोन, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, R18 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, लैदरेट सीट, लैदर से ढंका स्टीयरिंग और गियर लीवर और 6-वे पावर सीट्स के साथ मेमोरी के अलावा साइड एयरबैग्स कार के टॉप मॉडल को मिले हैं. AX7 को अलग से मिले लग्ज़री पैक में सोनी का 3D साउंड, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स एसयूवी के साथ आते हैं.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार ने पार किया 75,000 बुकिंग का आंकड़ा, SUV पर मिल रही लंबी वेटिंग

    d2n3l62AX7 को अलग से मिले लग्ज़री पैक से लैस किया है

    महिंद्रा XUV700 के साथ कंपनी ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया है जो दो ट्यूनिंग में पेश किया गया है. 2.0-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 197 बीएचपी ताकत और 1750-3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. डीज़ल मॉडल को देखें तो SUV का 2.2-लीटर इंजन 3750 आरपीएम पर 153 बीएचपी ताकत और 1500-2800 आरपीएम के बीच 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल