अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल मॉडल की डिलेवरी, नवंबर से मिलेगा डीज़ल मॉडल
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2021 के अंतिम सप्ताह से नई महिंद्रा XUV700 ग्राहकों को सौंपने की घोषणा कर दी है. पहले महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट्स ग्राहकों को मिलना शुरू होंगे और नवंबर 2021 से SUV के डीज़ल वेरिएंट्स ग्राहकों को सौंपे जाएंगे. 7 अक्टूबर 2021 को महिंद्रा ने बिल्कुल नई XUV700 के लिए बुकिंग शुरू की थी और पहले ही दिन सिर्फ 57 मिनट में SUV के लिए कंपनी ने 25,000 बुकिंग हासिल कर ली थी. अब 8 अक्टूबर को बुकिंग के दूसरे दिन कंपनी को कार के लिए 25,000 बुकिंग और मिल गई हैं जिसका मतलब है कि केवल दो दिनों में ही कार को कुल मिलाकर 50,000 बुकिंग मिल गई हैं.
यह आंकड़ा छूने के बाद महिंद्रा ने कुछ समय के लिए नई XUV700 की बुकिंग को रोक दिया है. महिंद्रा ने पहले ही बताया था कि नई SUV की इंट्रोडक्टरी कीमत पहली 25,000 बुकिंग तक ही दी जाएगी और अब इसकी शुरुआती कीमत रु 50,000 बढ़कर रु 12.49 लाख हो चुकी है. नई कार 2 मुख्य ट्रिम्स MX और AX में लॉन्च की गई है जिनमें से MX सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध कराई गई है. AX सीरीज़ में AX3, AX5 और AX7 वेरिएंट आते हैं, यह तीनों पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट में पेश किए गए हैं जो मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस हैं.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा XUV700 के दो नए वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 22.89 लाख तक
महिंद्रा एंड महिंद्रा इसी हफ्ते XUV700 के 2 नए महंगे वेरिएंट पेश किए हैं. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की मांग के बाद नए वेरिएंट्स का विकल्प लॉन्च किया गया है. नया लग्ज़री वेरिएंट टॉप मॉडल AX7 पर आधारित है जिसकी कीमत सामान्य मॉडल से रु 1.80 लाख अधिक है. इसमें आपको सोनी 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक डोर हैंडल्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पेसिव कीलेस एंट्री, कॉन्टिन्युअस डिजिअल वीडियो रिकॉर्डिंग और वायरलेस चार्जिंग मिल जाएगी.