carandbike logo

महिंद्रा ने जुलाई में बनाई 22,000 से ज़्यादा एसयूवी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra's SUV Production Stood At Over 22,000 Units In July
पिछले महीने कंपनी ने देश में 22,016 एसयूवी का उत्पादन किया, जो जून 2021 में बनी 20,304 इकाइयों की तुलना में 8.4 प्रतिशत अधिक है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 10, 2021

हाइलाइट्स

    घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2021 के उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. भारतीय कंपनी ने जुलाई 2021 में 22,016 यात्री वाहनों का उत्पादन किया और इस साल जून में बनी 20,304 कारों के मुकाबले 8.4 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की. वहीं जुलाई 2020 में निर्मित 10,729 एसयूवी की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल 105 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी की कुल ऑटो बिक्री (यात्री वाहन + कमर्शल वाहन + निर्यात) 42,983 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में बेचे गए 25,678 वाहनों की तुलना में 67 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि है.

    m5d08gp8

    बिक्री में जुलाई 2021 में महिंद्रा की यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 21,046 वाहनों की हिस्सेदारी रही है.

    जहां तक ​​तिपहिया और हल्के कमर्शल वाहनों की बात है, तो कंपनी ने पिछले महीने 1,516 वाहनों का निर्माण किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 90 इकाइयों का उत्पादन किया गया था. जून 2021 में बनी 913 इकाइयों की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. पिछले महीने, महिंद्रा ने भारत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की 843 यूनिट्स का निर्माण किया, जो इस साल जून में बने 238 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले 254 प्रतिशत ज़्यादा है.

    कमर्शल वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने जुलाई 2021 में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,393 वाहन बनाए. जून 2021 में यह आंकड़ा 15,233 था और जुलाई 2020 में कंपनी ने 12,888 इकाइयों का उत्पादन किया था.

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने पेश किया नया ब्रांड लोगो, इसे पाने वाली पहली कार बनेगी XUV700

    जुलाई 2021 में महिंद्रा का यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 21,046 यूनिट्स की हिस्सेदारी रही, जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 11,025 वाहनों की तुलना में 91 प्रतिशत ज़्यादा है. कंपनी ने जुलाई में भारत से 2,123 इकाइयों का निर्यात भी किया, जो पिछले साल इसी महीने में निर्यात किए गए 1,467 वाहनों की तुलना में 45 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल