carandbike logo

मारुति सुजुकी ने नेक्सा रिटेल चेन के लिए लॉन्च किया स्मार्ट फाइनेंस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Announces Online Car Financing Platform For Nexa Customers
कंपनी अपनी नेक्सा रिटेल चेन के माध्यम से 30 शहरों से इस सेवा की शुरुआत कर रही है, वहीं इस पहल के लिए आठ फाइनेंसरों के साथ साझेदारी की है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 9, 2020

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कारों के लिए ऑनलाइन ‘स्मार्ट फाइनेंस' सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है. कंपनी अपनी नेक्सा रिटेल सीरीज के माध्यम से 30 शहरों से इस सेवा की शुरुआत कर रही है. जिन शहरों में मारुति ने इसकी शुरुआत की है उसमें दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, इंदौर, भुवनेश्वर, भोपाल, कोयम्बटूर, रांची, नागपुर, उदयपुर, कानपुर, विजयवाड़ा, सूरत, रांची, रायपुर, नागपुर शामिल हैं. इन शहरों में मारुति की ‘स्मार्ट फाइनेंस' सुविधा मिलेगी.

    04ak5oh
    कंपनी नेक्सा रिटेल सीरीज के माध्यम से 30 शहरों से इस सेवा की शुरुआत कर रही है

    कार निर्माता प्रगतिशील रूप से आठ फाइनेंसरों के साथ साझेदारी की है, जिसमें एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, आईसीसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, चोलामंडलम फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा फाइनेंस और कोटक महिंद्रा प्राइम शामिल हैं. कार निर्माता अन्य प्रमुख फाइनेंसरों को भी जोड़ रहे हैं प्रगतिशील रूप से, कार निर्माता इस स्मार्ट फाइनेंस सेवा को एरिना के ग्राहकों के लिए भी पेश करेगा. 

    ये भी पढ़ें : अब सिर्फ Rs. 29,500 मासिक किराए पर मिलेगी टाटा नैक्सॉन इलेक्ट्रिक SUV

    maruti suzuki ciaz nexa
    कार निर्माता इस स्मार्ट फाइनेंस सेवा को एरिना के ग्राहकों के लिए भी पेश करेगा. 

    मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने इस बारे में कहा कि "हमने हमेशा अपने ग्राहकों को उनकी कार खरीदने में सहायता रुप में हमेशा अनोखे तरीके तलाशे हैं. स्मार्ट फाइनेंस प्लेटफॉर्म के तहत मौजूदा समय में नेक्सा वेबसाइट पर होस्ट किया गया है. हमने अपने ग्राहकों के लिए कस्टम क्यूरेट व्यक्तिगत फाइनेंस प्रदान करने के लिए कई लोकप्रिय फाइनेंसरों के साथ साझेदारी की है. उन्होंने कहा कि यह डिजिटल सेवा आसान फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करती है और लोन प्रक्रिया का हर एक पड़ाव पूरी तरह पारदर्शी है. वह ग्राहक को लोन अवधि और ब्याज दर चुनकर ईएमआई को अपने अनुसार करने और पसंदीदा डाउनपेमेंट योजना का चयन की सुविधा भी मिलती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल