मारुति सुज़ुकी नई जनरेशन अर्टिगा की टेस्टिंग भारत में जारी, जानें कितनी अलग है SUV
पुराने मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नई MPV प्रपोर्शन में आकार में बड़ी है, मारुति सुज़ुकी कार की टेस्टिंग कर रही है. टैप कर जानें कब लॉन्च होगी नई अर्टिगा?
हाइलाइट्स
- नई जनरेशन मारुति सुज़ुकी अर्टिगा को नए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है
- नई अर्टिगा MPV के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है
- मारुति सुज़ुकी साल के अंत तक नई सिआज़ फेसलिफ्ट भी लॉन्च करेगी
दूसरी जनरेशन मारुति सुज़ुकी अर्टिगा से इसी साल ही शुरुआत में पर्दा हटाया गया था और अगले कुछ ही महीनों में कंपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है. पुराने मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नई यह MPV प्रपोर्शन के मामले में आकार में बड़ी है और मारुति सुज़ुकी इस कार की टेस्टिंग कर रही है. कार की स्पाय फोटोज़ में दिखाई दिया है कि नई जनरेशन अर्टिगा की टेस्टिंग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ की जा रही है. इन फोटोज़ में कार के इंटीरियर का इंटीरियर भी सामने आ गया है और यह इंडोनेशिया में शोकेस किए गए मॉडल से मिलता-जुलता है. हालांकि भारत में जो कार मॉडल लॉन्च किया जाएगा उनमें कुछ फीचर्स अलग से दिए जाने वाले हैं.
नई अर्टिगा MPV के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है
मारुति सुज़ुकी ने इस MPV में थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बीजे और ब्लैक कलर के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप इस कार में एड किए गए हैं. कार में नई बड़े आकार की ग्रिल, बड़े हैडलैंप क्लस्टर के साथ प्रोजैक्टर लाइट और LED DRLs के साथ नए रैपअराउंड टेललाइट्स भी दिए हैं. कंपनी ने नई जनरेशन अर्टिगा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 100 bhp पावर जनरेट करता है, यह इंजन फिलहाल बिक रही अर्टिगा में लगे 1.4-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा. कंपनी ने नए इंजन को 5-स्पीढ मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : 2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल स्पॉट, जल्द हेगी लॉन्च
दूसरी जनरेशन मारुति सुज़ुकी अर्टिगा से इसी साल ही शुरुआत में पर्दा हटाया गया था
यह इंजन मारुति सुज़ुकी के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी संभवतः इसी इंजन को जल्द लॉन्च होने वाली सिआज़ फेसलिफ्ट और एस-क्रॉस में भी लगाने वाली है. इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी कार के डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली और अर्टिगा डीजल के साथ 1.3-लीटर का DDiS इंजन लगाया जाएगा जो 89 bhp पावर जनरेट करने कर क्षमता रखता है. फिलहाल बिक रहा ऑइल बर्नर इंजन अगले दो साल तक काम करेगा जबतक भारत में BS-VI नॉर्म्स लागू नहीं हो जाते. बाद में सुज़ुकी खुदके डेवेलप किए 1.5-लीटर डीजल इंजन से इसे रिप्लेस करेगी जो फिलहाल डेवेलप किया जा रहा है.
फोटो सोर्स : टीमबीएचपी
मारुति सुज़ुकी ने इस MPV में थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन पॉड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, बीजे और ब्लैक कलर के साथ फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है. कार के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप इस कार में एड किए गए हैं. कार में नई बड़े आकार की ग्रिल, बड़े हैडलैंप क्लस्टर के साथ प्रोजैक्टर लाइट और LED DRLs के साथ नए रैपअराउंड टेललाइट्स भी दिए हैं. कंपनी ने नई जनरेशन अर्टिगा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 100 bhp पावर जनरेट करता है, यह इंजन फिलहाल बिक रही अर्टिगा में लगे 1.4-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन को रिप्लेस करेगा. कंपनी ने नए इंजन को 5-स्पीढ मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है.
ये भी पढ़ें : 2018 मारुति सुज़ुकी सिआज़ फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन-रेडी मॉडल स्पॉट, जल्द हेगी लॉन्च
यह इंजन मारुति सुज़ुकी के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कंपनी संभवतः इसी इंजन को जल्द लॉन्च होने वाली सिआज़ फेसलिफ्ट और एस-क्रॉस में भी लगाने वाली है. इसके साथ ही मारुति सुज़ुकी कार के डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली और अर्टिगा डीजल के साथ 1.3-लीटर का DDiS इंजन लगाया जाएगा जो 89 bhp पावर जनरेट करने कर क्षमता रखता है. फिलहाल बिक रहा ऑइल बर्नर इंजन अगले दो साल तक काम करेगा जबतक भारत में BS-VI नॉर्म्स लागू नहीं हो जाते. बाद में सुज़ुकी खुदके डेवेलप किए 1.5-लीटर डीजल इंजन से इसे रिप्लेस करेगी जो फिलहाल डेवेलप किया जा रहा है.
फोटो सोर्स : टीमबीएचपी
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.