carandbike logo

मारुति सुजुकी को चिप की कमी के कारण दिसंबर उत्पादन में 20% तक की गिरावट की आशंका

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Expects Up To 20% Decline In December Production Due To Chip Shortage
अक्टूबर 2021 में, मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन उत्पादन में 26 प्रतिशत की गिरावट आई और सितंबर 2021 में 51 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2021

हाइलाइट्स

    भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि दिसंबर 2021 में उसका कुल वाहन उत्पादन 20 फीसदी तक कम हो सकता है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, मारुति सुजुकी को आशंका है कि सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी का वाहन उत्पादन पर प्रभाव पड़ता रहेगा. हरियाणा और गुजरात की सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) दोनों जगह के प्लांट्स में वाहन उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है.

    mp7637kgमारुति सुजुकी को लगता है कि हरियाणा और गुजरात दोनों प्लांट्स में वाहन उत्पादन प्रभावित होगा.

    अपनी आधिकारिक फाइलिंग में, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, "सेमीकंडक्टर की कमी की स्थिति के चलते इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की सप्लाय की कमी आई है. कंपनी दिसंबर 2021 के महीने में वाहन उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका कर रही है.”  कंपनी ने आगे कहा, "हालांकि स्थिति काफी गतिशील है, वर्तमान में यह अनुमान है कि दोनों प्लांट्स पर कुल वाहन उत्पादन की मात्रा सामान्य उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक हो सकती है.”

    यह भी पढ़ें: सुज़ुकी ने पेश की 2022 एस-क्रॉस, जल्द आ सकती है भारत

    इससे पहले अक्टूबर 2021 में, मारुति सुजुकी इंडिया ने वाहन उत्पादन में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी थी, जब कुल 134,779 वाहन बने थे. सितंबर 2021 में प्रभाव बहुत अधिक था, जब कंपनी का कुल उत्पादन 51 प्रतिशत से अधिक गिर कर केवल 81,278 यूनिट रह गया. जबकि नवंबर महीने के कंपनी के उत्पादन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं, कंपनी ने पहले कहा था कि उसे 15 फीसदी तक की गिरावट की आशंका है.

    fks8c3nsकंपनी का अनुमान है कि वाहन उत्पादन सामान्य का लगभग 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक हो सकता है.

    सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी पूरे ऑटो उद्योग को प्रभावित कर रही है. अक्टूबर 2021 में यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल का कुल उत्पादन 22,14,745 यूनिट रहा. अक्टूबर 2020 में बने 2,830,844 वाहनों की तुलना में लगभग 22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल