carandbike logo

मारुति सुजुकी ने हरियाणा में नए प्लांट के लिए जगह को अंतिम रूप दिया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Finalises Land Site For New Car Plant In Haryana, To Invest ₹ 11,000 Crore
मारुति सुजुकी पिछले कुछ समय से हरियाणा सरकार के साथ इस बारे में चर्चा कर रही थी और अब कंपनी को सोनीपत में 800 एकड़ जगह दे दी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने हरियाणा में अपने नए प्लांट के लिए जगह को अंतिम रूप दे दिया है. मारुति सुजुकी पिछले कुछ समय से हरियाणा सरकार के साथ इस बारे में चर्चा कर रही थी और अब कंपनी को सोनीपत में 800 एकड़ जगह दे दी गई है. मारुति सुजुकी ने आज सोनीपत जिले के आईएमटी खरखोदा में साइट के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा किया. यह काम HSIIDC (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के साथ मिलकर किया गया है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में उत्पादन में 2% की गिरावट दर्ज की

    प्रति वर्ष 250,000 वाहनों की निर्माण क्षमता वाला पहला प्लांट साल 2025 में चालू होने की उम्मीद है. पहले चरण में इसमें रु 11,000 करोड़ से अधिक का निवेश होगा. इसी जगह पर भविष्य में अधिक प्लांट को बनाने के लिए क्षमता का विस्तार के लिए भी जगह रखी गई है.

    3ucjh5fk

    पहले चरण में कंपनी की तरफ से रु 11,000 करोड़ से अधिक का निवेश होगा.

    कंपनी ने कहा है कि नए प्लांट का इस्तेमाल मौजूदा मॉडल रेंज की क्षमता विस्तार के लिए किया जाएगा और उसके गुड़गांव और मानेसर स्थित प्लांट पूरी क्षमता से चालू रहेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल