carandbike logo

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने केवल 10 महीनों में 1 लाख बिक्री का आँकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Fronx Races Past 1 Lakh Sales Milestone In Just 10 Months
अप्रैल 2023 में लॉन्च की गई बलेनो-आधारित क्रॉसओवर ने लगभग 10 महीनों में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 24, 2024

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारतीय बाजार में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली अब तक की सबसे तेज कार बन गई है. अप्रैल 2023 में लॉन्च की गई बलेनो-आधारित क्रॉसओवर ने लगभग 10 महीनों में इस उपलब्धि को हासिल किया है. इनमें से लगभग 9,000 कारें लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात की गई हैं, जबकि बाक़ी भारतीय बाजार में बेची गईं.

    Fronx5

    मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमतें रु 7.46 लाख, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं.

     

    मीडिया से बात करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "लॉन्च के बाद पहले तीन महीनों में, फ्रोंक्स को सेमी-कंडक्टर सप्लाय की समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद कार लगातार 12,000-14,000 मासिक बिक्री दर्ज कर रही है.”

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड को सबसे महंगे मैनुअल वैरिएंट पर फिर किया गया पेश, कीमत ₹ 11.05 लाख

    फ्रोंक्स अब लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 12% हिस्सेदारी रखती है और ब्रेज़ा के साथ इसने मारुति को सेगमेंट में 30% हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है. जहां एसयूवी की 20% बिक्री सीएनजी वेरिएंट से होती है, वहीं ऑटोमैटिक की कुल बिक्री में 24% हिस्सेदारी है. हालाँकि, ज़्यादा महंगे टर्बो वेरिएंट का बाजार में फ्रोंक्स की कुल बिक्री में केवल 7% हिस्सा है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल