कोरोनावायरस लॉकडाउनः मारुति सुज़ुकी ने 5,000 बुकिंग्स ऑनलाइन हासिल कीं
हाइलाइट्स
कोविड-19 महामारी से लड़ते हुए कार निर्माता कंपनियां अब ऑनलाइन बुकिंग्स और खरीद के प्लैटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे. बाकी कंपनियों की तर्ज पर मारुति सुज़ुकी ने भी इस महीने की शुरुआत में अपनी बिक्री और बाकी सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया जिससे आंशिक स्तर पर कंपनी का कामकाज शुरू किया जा सके. ऑनलाइन बिक्र की सुविधा पेश करना कंपनी के बेहतर साबित हुआ है. कंपनी के वित्तीय परिणामों के बारे में बात करते हुए मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि, -हमने 5,000 बुकिंग्स ऑनलाइन हासिल कर ली हैं. देशभर में हमारे 1900 वर्कशॉप काम शुरू कर चुके हैं और हमने 2300 कारें डिस्पैच भी कर दी हैं.-
भारत में कई शहरों के रैड और ऑरेंज ज़ोन में होने के चलते फिलहाल डिलेवरी शुरू नहीं की गई है, हालांकि मारुति सुज़ुकी ने हाल में दोबारा काम शुरू कर चुकी मानेसर फैसिलिटी से 2300 कारें डिस्पैच की हैं. लॉकडाउन 3.0 के अंतर्गत जो शहर कम जोखिम वाले ग्रीन ज़ोन में आते हैं, उन्हें सीमित कर्मचारियों के साथ दोबारा काम शुरू करने की अनुमति दी गई है. मारुति सुज़ुकी के देशभर में 2500 टचपॉइंट हैं जिसमें से सिर्फ एक तिहाई पर कंपनी ने काम शुरू किया है और इनमें से भी लगभग 60प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 सुज़ुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट की फोटो हुई लीक, जापान में जल्द लॉन्च होगी
मारुति सुज़ुकी ने इस महामारी के साथ काम करने ऐबज में अपने ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के अनिवार्य और पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं. डीलरशिप को सुरक्षा गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. ग्राहकों को अपॉइन्मेंट लेकर ही डीलरशिप जाने को मिलेगा, वहीं एक बार में सिर्फ एक ग्राहक से बात की जाएगी. शोरूम आने वाले लोग और कर्मचारियों दोनों के शोरूम में घुसने से पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. ग्राहक के मांगने पर टेस्ट ड्राइव दी जाएगी और हर टेस्ट ड्राइव के बाद कार को सेनिटाइज़ किया जाएगा, साथ ही सीट कवर्स भी बदले जाएंगे. मारुति सुज़ुकी ने 2019-20 की अंतिम तिमाही में मुनाफा 28.1प्रतिशत कम दर्ज किया है जो 1291.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.