carandbike logo

जानिए नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के साथ मुफ्त दिए जा रहे प्रिस्टिन एक्सेसरी पैक में क्या है ख़ास

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Grand Vitara Pristine Accessory Pack: All You Need To Know
मारुति सुजुकी का कहना है कि ग्रैंड विटारा पर प्रिस्टिन एक्सेसरी पैक की कीमत रु. 67,000 है और कार के जीटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट के साथ यह कुछ समय के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 29, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को आखिरकार बाज़ार में 26 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया है, और कॉम्पैक्ट एसयूवी को इससे पहले ही 57,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. मारुति की नई फ्लैगशिप शानदार माइलेज के आंकड़ों का दावा करती है और इसमें फीचर्स की भी भरमार है. रु 10.45 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरु होने वाली कीमतें भी काफी आकर्षक हैं, खासतौर पर एसयूवी के महंगे वेरिएंट्स की जहां प्रिस्टिन एक्सेसरी पैक मुफ्त दिया जा रहा है.

    Grand

    पैक नेक्सा शोरूम पर उपलब्ध होगा जहां ग्रैंड विटारा की बिक्री हो रही है.

    मारुति सुजुकी का कहना है कि ग्रैंड विटारा पर प्रिस्टिन एक्सेसरी पैक की कीमत रु. 67,000 है और जीटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट के साथ यह कुछ समय तक मुफ्त में उपलब्ध होगा. यह पैक नेक्सा शोरूम पर उपलब्ध होगा जहां ग्रैंड विटारा की बिक्री हो रही है. पैक में एक ब्लैक क्रोम-फिनिश्ड अगला बम्पर एक्सटेंडर, साइड स्कर्ट और रियर स्किड प्लेट शामिल है. साथ ही ब्लैक क्रोम में हेडलैंप गार्निश और बॉडी साइड मोल्डिंग भी दी गई है. इस पैक में केबिन और बूट के लिए फ्लोर मैट के साथ इंटीरियर स्टाइलिंग किट, सिल गार्ड, कुशन और एक वैक्यूम क्लीनर भी शामिल है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 10.45 लाख से शुरू

    ग्रैंड विटारा प्रिस्टिन एक्सेसरी पैक का साथ 5 साल/1 लाख किमी की वारंटी दी जा रही है. इसमें मानक रूप में दी जाने वाली 2 साल/40,000 किमी की वारंटी शामिल है और कंपनी एसयूवी पर 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी की भी पेशकश कर रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल