carandbike logo

मारुति सुज़ुकी इंडिया ने जून 2021 में बनाए 1.65 लाख वाहन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki India Produces 1.65 Lakh Vehicles In June 2021
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने पिछले महीने 1,65,576 वाहनों का निर्माण किया है, जो पिछले साल इसी महीने में बने 50,742 वाहनों की तुलना में तीन गुना से भी ज़्यादा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 6, 2021

हाइलाइट्स

    मारुति सुज़ुकी इंडिया ने जून 2021 के महीने के लिए उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने कहा है कि जून में कुल उत्पादन 226 प्रतिशत बढ़कर 1,65,576 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 50,742 इकाई था. वहीं कंपनी ने मई 2021 में 40,924 वाहनों का उत्पादन किया था, जो महीने-दर-महीने (MoM) में 300 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दिखाता है. ध्यान दें कि देश में मई 2021 में लॉकडाउन लगा हुआ था जिसने उत्पादन को प्रभावित किया. जून 2020 में भी, हम देश भर में लगे लॉकडाउन से बाहर आ रहे थे.

    fks8c3ns

    कंपनी ने मई में अपने सालाना रखरखाव शटडाउन को आगे बढ़ाया था.

    एक नियामक फाइलिंग में, मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कहा, "जून 2021 के उत्पादन के आंकड़ों को इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि कंपनी ने मई में अपने रखरखाव शटडाउन को आगे बढ़ाया, जो आमतौर पर किसी भी सामान्य वर्ष में जून के लिए निर्धारित होता है. साथ ही, उत्पादन जून 2020 में COVID-19 संबंधित लॉकडाउन के कारण सामान्य से बहुत कम था. इसलिए किसी भी पिछले वर्ष से जून 2021 के उत्पादन के आंकड़ों की तुलना सही नहीं होगी."

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ाई

    ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी हैचबैक का उत्पादन पिछले महीने 26,316 इकाइयों का रहा, जबकि पिछले साल जून में 10,048 इकाइयां बनी थीं. युटिलिटी वाहन सेगमेंट में, मारुति सुज़ुकी जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा, जिम्नी और एक्सएल 6 जैसी कारों का उत्पादन पिछले साल इसी महीने में बनी 9,714 कारों की तुलना में इस बार 35,917 इकाइयों का रहा. वहीं, जून 2021 में मारुति सियाज का उत्पादन 1,166 यूनिट रहा, जबकि जून 2020 में यह 363 यूनिट था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल