carandbike logo

मारुति सुज़ुकी ने हैदराबाद और पुणे में कार सब्सक्रिप्शन सेवाएं शुरू की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Launches Its Car Subscription Programme In Hyderabad And Pune
शुरुआत में कंपनी की 7 कारें सदस्यता के लिए उपलब्ध हैं. इसमें एरीना चैनल से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा और एर्टिगा तथा अधिक प्रीमियम नेक्सा चैनल से बलेनो, सियाज़ और एक्सएल 6 शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 20, 2020

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी ने कुछ महीनों पहले मारुति सुज़ुकी सब्सक्राइब नाम का कार्यक्रम शुरू किया था जो निश्चित अवधि के लिए किराये पर नई कारें देता है. इसको पहले एक पायलट के तौर पर बेंगलुरु और गुरुग्राम में ग्राहकों के लिए पेश किया गया था जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में भी सर्विस दी गई थी. अब कंपनी ने इसका विस्तार करते हुए कार्यक्रम हैदराबाद और पुणे में भी लॉन्च किया है. कारों को कम से कम 1 साल है के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है जबकि ग्राहकों के पास 2, 3 4 साल की अवधि चुनने का भी विकल्प है.

    cfano44

    हैदराबाद में स्विफ्ट Lxi के लिए 48 महीनों की अवधि के लिए रु 15,479 प्रति माह चुकाने होंगे.

    मासिक शुल्क में सभी मेंटेनेंस और बीमा लागत शामिल हैं. शरुआती कीमतों की बात करें तो ग्राहकों को हैदराबाद में स्विफ्ट Lxi के लिए 48 महीनों की अवधि के लिए रु 15,479 का मासिक सदस्यता शुल्क देना होगा. पुणे में इसी के लिए रु 15,354 चुकाने होंगे. कार्यक्रम के लिए अभी तक मारुति के पास 5,000 से ज़्यादा पूछताछ आ चुकी हैं और 2-3 वर्षों में 40-60 शहरों में इसकी पेशकश करना मारुति सुजुकी का लक्ष्य है.

    यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, ₹ 24,000 ज़्यादा महंगा

    d7masqgc

    कारों को 1 साल से 4 साल तक के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है.

    ये वाहन लीज़ सेवा केवल व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए हैं और शुरुआत में कंपनी की 7 कारें सदस्यता के लिए उपलब्ध हैं. इसमें एरीना चैनल से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा और एर्टिगा तथा अधिक प्रीमियम नेक्सा चैनल से बलेनो, सियाज़ और एक्सएल 6 शामिल हैं. मारुति सुज़ुकी ने इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को शुरू करने के लिए ओरिक्स कॉर्पोरेशन के साथ करार किया है, जो जापान की ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल