carandbike logo

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2022 में उत्पादन में 2% की गिरावट दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Reports 2% YoY Drop In April 2022 Production; Output Drops 4% Against March 2022
अप्रैल 2022 में, मारुति सुजुकी ने 2021 में इसी महीने के दौरान बने 159,955 वाहनों के मुकाबले 157,392 वाहनों का निर्माण किया.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 13, 2022

हाइलाइट्स

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल 2022 में वाहन उत्पादन में साल-दर-साल लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट देखी है. पिछले महीने, कार निर्माता ने अप्रैल 2021 में बने 159,955 वाहनों के मुकाबले 157,392 वाहनों का निर्माण किया. वहीं, मार्च 2022 में बनी 163,392 इकाइयों की तुलना में, मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल 2022 में महीने-दर-महीने उत्पादन में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. इन आंकड़ों में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्पादित और अन्य निर्माताओं (टोयोटा) को बेचे गए वाहन भी शामिल हैं .

    aiaitvtc

    युटिलिटी वाहन उत्पादन में कंपनी ने 30 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी.

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर नियामक फाइलिंग में, मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक घटकों की कमी का महीने के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा. कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सप्लाय की स्थिति अप्रत्याशित बनी हुई है, इसका कुछ असर वित्त वर्ष 2022-23 में भी उत्पादन की मात्रा पर पड़ सकता है."

    पिछले महीने मारुति सुजुकी की एंट्री और सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों जैसे - ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो (ग्लान्ज़ा) और डिजायर का कुल उत्पादन 99,633 यूनिट रहा जो साल-दर-साल 11 प्रतिशत कम था. वहीं अप्रैल 2022 में कंपनी ने सियाज़ कॉम्पैक्ट सेडान की 1,756 इकाइयां बनाईं और 20 प्रतिशत की गिरावट देखी.

    यह भी पढ़ें: आगामी मारुति सुजुकी YFG कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में टैस्टिंग के दौरान देखी गई

    हालांकि युटिलिटी वाहन उत्पादन में कंपनी ने 30 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी. पिछले महीने एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा (अर्बन क्रूजर), एक्सएल 6 और जिम्नी (केवल निर्यात) जैसे मॉडलों का कुल उत्पादन 40,399 वाहनों का रहा. अंत में पिछले महीने ईको वैन का उत्पादन 6 प्रतिशत कम रहा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल