मारुति सुज़ुकी को वित्त साल 2022 की पहली तिमाही में हुआ Rs. 440.8 करोड़ का मुनाफा
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल - जून) में ₹ 440.8 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी को ₹ 249.4 करोड़ का नुकसान हुआ था. वहीं पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹ 4,111 करोड़ की तुलना में कंपनी की कामकाज से इस बार कुल कमाई ₹ 17,776 करोड़ की हुई है. मारुति ने कहा कि बिक्री की मात्रा कम होने के कारण उसका लाभ मुख्य रूप से प्रभावित हुआ है. कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा कि कमोडिटी की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन उसने लागत कम करने के प्रयास जारी रखे हैं.
मारुति सुज़ुकी ने पिछली तिमाही के दौरान कुल 353,614 वाहनों की बिक्री की है.
इस दौरान मारुति सुज़ुकी की कुल बिक्री रु. 16,798.7 करोड़ की हुई है जो पिछले साल के रु 3,677.5 करोड़ के आंकड़ा से काफी ज़्यादा है. कंपनी का कहना है कि महामारी की दूसरी लहर ने पहली तिमाही के उत्पादन और बिक्री पर काफी प्रभाव डाला है. कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बेहतर नतीजे दिए हैं. लेकिन पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान आई महामारी के कारण यह तुलना सही नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने स्विफ्ट और सभी सीएनजी कारों की कीमतों में ₹ 15,000 तक का इज़ाफा किया
मारुति सुज़ुकी ने पिछली तिमाही के दौरान कुल 353,614 वाहनों की बिक्री की है. घरेलू बिक्री 308,095 इकाई रही, जबकि निर्यात 45,519 वाहनों का हुआ. पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 76,599 कारें बेचीं थीं, जिसमें घरेलू बाजार में 67,027 वाहन बिके और 9,572 वाहनों का निर्यात हुआ. हालांकि, वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 490,479 इकाइयों की कुल बिक्री की तुलना में आंकड़ा काफी कम है.