carandbike logo

मारुति सुजुकी सुपर कैरी एलसीवी लॉन्च हुई, कीमत 4.01 लाख रुपये

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Super Carry LCV Launched at 4.01 Lakh; Sales to Commence Next Month
लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में पहली बार कदम रखते हुए मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी एलसीवी को भारत में लॉन्च किया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 28, 2016

हाइलाइट्स

  • सुपर कैरी मारुति सुजुकी की पहली एलसीवी सेगमेंट में पहली गाड़ी है।
  • कंपनी इसे अलग डीलरशिप के ज़रिए पूरे भारत में बेचेगी।
  • फिलहाल, कंपनी ने लुधियाना, कोलकाता और अहमदाबाद में इसका शोरूम खोला है।
लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में पहली बार कदम रखते हुए मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी एलसीवी को भारत में लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी सुपर कैरी की लुधियाना में कीमत 4.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है। कंपनी पहली बार कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उतरी है और इस गाड़ी के ज़रिए एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करेगी।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी के लिए कंपनी अलग डीलरशिप खोलेगी। फिलहाल, कंपनी ने लुधियाना, कोलकाता और अहमदाबाद में नया डीलरशिप खोला है। सुपर कैरी की डिलिवरी अगस्त से शुरू की जाएगी। ये गाड़ी दो रंगों - सुपीरियर व्हाइट और सुपीरियर सिल्वर में उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) आरएस कल्सी ने कहा, 'सुपर कैरी को काफी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है। ये गाड़ी पावर के साथ साथ अच्छा परफॉरमेंस भी देगी। हमें उम्मीद है कि ये हमारे ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।'

मारुति सुजुकी सुपर कैरी के लिए कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस गाड़ी में 793 सीसी, ट्विन-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जिसका इस्तेमाल कंपनी मारुति सेलेरियो डीज़ल में भी करती है। हालांकि, सुपर कैरी में ये इंजन 32 बीएचपी का पावर और 75Nm का टॉर्क देता है लेकिन, यही इंजन सेलेरियो में 47 बीएचपी का पावर और 125Nm का टॉर्क देता है। सुपर कैरी में लगा ये छोटा डीज़ल इंजन ARAI के मानकों पर 22.07 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। गाड़ी की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी 3.25 स्कवॉयर मीटर के लोडिंग बे के साथ आएगी और ये 740 किलोग्राम वज़न उठा सकती है। गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 175mm और व्हीलबेस 2110mm का है। सुपर कैरी में लाइट स्टीयरिंग व्हील, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, डुअल असिस्ट ग्रिप, मल्टी-परपस स्टोरेज स्पेस, ग्लवबॉक्स और बॉटल होल्डर जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, इस गाड़ी में एयर कंडिशनर की सुविधा नहीं दी गई है।
Calendar-icon

Last Updated on July 28, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल