मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा सबसे तेज़ 5.5 लाख बिक्री का आंकड़ा छूने वाली सबकॉम्पैक्ट SUV बनी
हाइलाइट्स
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा भारतीय कंपनी के लिए एक सफल कार रही है. यह लॉन्च होने के बाद से ही सबकोम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर हावी रही है और अब यह 5.5 लाख बिक्री के आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज सब-कम्पैक्ट एसयूवी बन गई है. मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा को पहली बार 2016 में लॉन्च किया गया था और महज़ 4.5 सालों में मारुति सुज़ुकी ने 5.5 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री की है. कार के BS6 फेसलिफ्ट को इसी साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और तब कंपनी ने नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पेश किया था और डीजल को बंद कर दिया था.
कार की कुल बिक्री में 5 लाख से भी ज़्यादा डीज़ल मॉडल थे.
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “लॉन्च के बाद से, विटारा ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हावी है. एक ट्रेंडसेटर के रूप में, यह अपनी बोल्ड डिजाइन भाषा, शक्तिशाली प्रदर्शन और स्पोर्टी चरित्र के साथ एसयूवी खरीदार को काफी पसंद आई. कई डिजाइन अपडेट के साथ शक्तिशाली 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की शुरुआत के साथ, विटारा ब्रेज़ा ने ग्राहकों को और प्रसन्न किया है और सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत किया है. विटारा ब्रेज़ा का यह 5.5 लाख बिक्री मील का पत्थर मारुति सुज़ुकी के पोर्टफोलियो को लगातार नया करने और ग्राहकों को बढ़िया पेशकश देने के हमारे प्रयास को दिखाता है”.
यह भी पढ़ें: मारुति सुज़ुकी ने लॉन्च से लेकर अबतक बेची 75,000 से ज़्यादा S-Presso हैचबैक
सिर्फ साल 2020 में कंपनी 50,000 से अधिक कारें बेच चुकी है.
कार की कुल बिक्री में 5 लाख से भी ज़्यादा डीज़ल मॉडल थे. सिर्फ साल 2020 में कंपनी 50,000 से अधिक कारें बेच चुकी है. पेट्रोल मॉडल आने के बाद से केवल छह महीनों में, मारुति सुज़ुकी ने कोरानोवायरस लॉकडाउन के बावजूद नई विटारा ब्रेज़्ज़ा की 32,000 से अधिक इकाइयां बेच ली हैं.