मारुति सुजुकी की साथी कंपनी कृष्णा मारुति 10 लाख मास्क बांटेगी
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया हे उसकी कार सीट बनाने वाली कंपनी कृष्णा मारुति कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए 10 लाख फेस मास्क बांटेगी. कंपनी ने पहले ही 2 लाख ट्रिपल-प्लाई फेस मास्क का पहला बैच गुरुग्राम प्रशासन को सौंप दिया है. कृष्णा ग्रुप के सीईओ राम नटराजन ने अमित खत्री, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट, गुरुग्राम और वी. कुंडू, सीईओ जीएमडीए को मास्क सौंपे. पिछले महीने ही हरियाणा औप केंद्र सरकार क तरफ से मारुति सुजुकी से बड़ी संख्या में फेस मास्क बनाने की अपील की गई थी.
कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक कपूर ने कहा, "हमने हरियाणा और गुजरात सरकारों को 10 लाख मास्क देंगे. अधिक N-95 मास्क बनाने के लिए हम कुछ मशीनों को आयात करने की योजना भी बना रहा हैं. इनका निर्माण करते समय सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा."
कृष्णा ग्रुप के सीईओ अधिकारियों को मास्क का पहला बैच सौंपते हुए.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कोरोनावायरस संकट के दौरान हरियाणा में अपने कारख़ानों के आसपास अपने कर्मचारियों और समुदायों की मदद करने के लिए कई पहल की हैं. पिछले तीन हफ्तों में 1,20,000 से अधिक पकाए हुए भोजन के साथ-साथ 10,000 से अधिक राशन किट भी बांटे हैं. कंपनी कोरोनावायरस रोगियों के लिए वेंटिलेटर बनाने पर भी काम कर रही है और पिछले महीने एग्वा हेल्थकेयर के साथ 10,000 वेंटिलेटर हर माह बनाने का इरादा भी ज़ाहिर किया था.