carandbike logo

मारुति सुजुकी की साथी कंपनी कृष्णा मारुति 10 लाख मास्क बांटेगी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki's JV Krishna Maruti To Donate 10 Lakh Face Masks
मारुति सुजुकी की कार सीट बनाने वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी कृष्णा मारुति हरियाणा सरकार को अब तक 2 लाख ट्रिपल-प्लाई फेस मास्क सौंप चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 22, 2020

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया हे उसकी कार सीट बनाने वाली कंपनी कृष्णा मारुति कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए 10 लाख फेस मास्क बांटेगी. कंपनी ने पहले ही 2 लाख ट्रिपल-प्लाई फेस मास्क का पहला बैच गुरुग्राम प्रशासन को सौंप दिया है. कृष्णा ग्रुप के सीईओ राम नटराजन ने अमित खत्री, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट, गुरुग्राम और वी. कुंडू, सीईओ जीएमडीए को मास्क सौंपे. पिछले महीने ही हरियाणा औप केंद्र सरकार क तरफ से मारुति सुजुकी से बड़ी संख्या में फेस मास्क बनाने की अपील की गई थी.  

    कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन अशोक कपूर ने कहा, "हमने हरियाणा और गुजरात सरकारों को 10 लाख मास्क देंगे. अधिक N-95 मास्क बनाने के लिए हम कुछ मशीनों को आयात करने की योजना भी बना रहा हैं. इनका निर्माण करते समय सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा."

    qkiqmems

    कृष्णा ग्रुप के सीईओ अधिकारियों को मास्क का पहला बैच सौंपते हुए. 

    मारुति सुजुकी और कृष्णा समूह के इंजीनियरों ने भारत सरकार के कपड़ा विभाग के सक्रिय समर्थन के साथ इस काम को अंजाम दिया. सौंपने से पहले बनाने के तरीके में विश्वास हासिल करने के लिए कुछ दिनों तक बड़े पैमाने पर उत्पादन किया गया.
    मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, "हमने सुरक्षा गियर और मास्क के साथ सरकार का समर्थन करने का वादा किया था हमारी सभी टीमों को मेरा संदेश था - कुछ डॉक्टर, कुछ नर्स हमारे मास्क पर निर्भर होंगे इसलिए उनकी क्वीलिटी बढ़िया होनी चाहिए."

    मारुति सुजुकी इंडिया ने कोरोनावायरस संकट के दौरान हरियाणा में अपने कारख़ानों के आसपास अपने कर्मचारियों और समुदायों की मदद करने के लिए कई पहल की हैं. पिछले तीन हफ्तों में 1,20,000 से अधिक पकाए हुए भोजन के साथ-साथ 10,000 से अधिक राशन किट भी बांटे हैं. कंपनी कोरोनावायरस रोगियों के लिए वेंटिलेटर बनाने पर भी काम कर रही है और पिछले महीने एग्वा हेल्थकेयर के साथ 10,000 वेंटिलेटर हर माह बनाने का इरादा भी ज़ाहिर किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल