carandbike logo

मर्सिडीज़-बेंज़ EQS 580 4MATIC इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 1.55 करोड़ से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz EQS 580 4MATIC Launched In India; Prices Start At Rs. 1.55 Crore
नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4MATIC भारत में बनने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे जर्मन ब्रांड के चाकन प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4MATIC को भारत में रु 1.55 करोड़ की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. नई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4MATIC भारत में बनने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे जर्मन ब्रांड के चाकन प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है. यह मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी एसयूवी और मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस के बाद देश में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है. जल्द ही कंपनी देश में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार ईक्यूबी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च करेगी.

    o3t6vhu8

    कार 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे के साथ 210 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड छू सकती है.

    EQS 580 4Matic में लगे 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से दो इलेक्ट्रिक मोटर्स चलती हैं जो कुल 523 bhp और 856 Nm पीक टॉर्क बनाती है. इलेक्ट्रिक सेडान एक चार्ज पर 857 किमी की रेंज का दावा करती है और 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 210 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड छू सकती है. कार एक मानक ऑनबोर्ड 11 kW चार्जर के साथ आती है जबकि 22 kW चार्जर वैकल्पिक है. 110 kW DC फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके EQS को 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 240 वोल्ट के घरेलू वॉल चार्जर से यही काम होने में 11 घंटे लगेंगे.

    यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4मैटिक इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू

    sbrm89ls

    कैबिन में 56-इंच की MBUX हाइपरस्क्रीन शानदार दिखती है.

    दिखने में, EQS 580 4Matic कार के AMG मॉडल जितनी आक्रामक नहीं है. यहां आगे और पीछे के बंपर थोड़े बदले हुए हैं और कार में 20-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. कैबिन में 56-इंच की MBUX हाइपरस्क्रीन शानदार दिखती है. अन्य फीचर्स में 15-स्पीकर और 710-वाट बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम और एयर प्यूरिफायर शामिल है. कंपनी कार पर कई इंटीरियर ट्रिम विकल्प भी दे रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल