carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने लांस बेनेट को बिक्री और मार्केटिंग के लिए नया उपाध्यक्ष चुना

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz India Appoints Lance Bennett As New Vice President, Sales & Marketing
बेनेट फरवरी 2023 से मर्सिडीज़ बेन्ज़ के वाइस प्रेसिडेंट और संतोष अय्यर जनवरी 2023 से मर्सिडीज-बेंज इंडिया के लिए एमडी और सीईओ की नई भूमिका निभाएंगे.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 22, 2022

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने लांस बेनेट को अपना नया वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग नियुक्त करने की घोषणा की है. बेनेट 1 फरवरी, 2023 से अपनी नई भूमिका संभालेंगे. यह कदम मर्सिडीज इंडिया की बिक्री के वर्तमान वीपी संतोष अय्यर को जनवरी 2023 से मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ की भूमिका में पदोन्नत करने की घोषणा के बाद आया है.

    यह भी पढ़ें: भारत के लिए बनी मर्सिडीज-बेंज GLB और EQB से जुड़ी जानकारियां सामने आईं

    इस परिवर्तन की घोषणा करते हुए, मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ, मार्टिन श्वेंक ने कहा, “हम मर्सिडीज-बेंज इंडिया में लांस बेनेट का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं. लांस ने न्यूजीलैंड में मर्सिडीज-एएमजी बिजनेस को सफलतापूर्वक विकसित किया है और फाइनेंस, बिक्री, संचालन और प्रोडक्शन मैनेजमेंट कार्यों में उनका अच्छा अनुभव है .उन्होंने न्यूजीलैंड में रिटेल ऑफ द फ्यूचर के कार्यों का निरीक्षण किया. हमें विश्वास है कि लांस अपने अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुभव और ग्राहकों की नब्ज पहचाने वाले सिद्ध रिकॉर्ड के साथ भारत में मर्सिडीज-बेंज की विकास गति को जारी रखेंगे. मैं संतोष और लांस दोनों को संबंधित बाजारों में ब्रांड के लिए उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं और उनकी नई भूमिकाओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."

    Santoshसंतोष अय्यर को जनवरी 2023 से मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ की भूमिका के लिए पदोन्नत किया जाना तय है

    बेनेट वर्तमान में मर्सिडीज-बेंज न्यूजीलैंड में एमडी और कंपनी निदेशक के पद पर हैं. बेनेट देश में ब्रांड की यात्री कारों के मार्केट और बिक्री के बाद सपोर्ट की जिम्मेदार संभालते हैं. उन्होंने 2021-22 में डायरेक्ट-टू-कस्टमर बिक्री मॉडल के लिए मर्सिडीज के कदम की देखरेख की, ईक्यू ब्रांड लॉन्च किया और साथ ही न्यूजीलैंड में एएमजी प्रदर्शन रेंज को बढ़ाने में मदद की.

    बेनेट ने 2005 में एक मैनेजमेंट सलाहकार के रूप में मर्सिडीज-बेंज न्यूजीलैंड के साथ अपना करियर शुरू किया और संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में पोस्टिंग सहित फाइनेंस, बिक्री, संचालन और प्रोडक्शन मैनेजमेंट में फैले मोटर वाहन उद्योग में कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है. वह अपने वर्तमान पद पर पदोन्नत होने से पहले 2019 में मर्सिडीज बेंज न्यूजीलैंड के सीएफओ के रूप में फिर से शामिल हुए थे.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on November 22, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल