carandbike logo

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कोच्चि में नए सेल्स एंड सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz India Inaugurates New Sales And Service Experience Centre In Kochi
50,000 वर्ग फीट में फैले इस नए कार डिलीवरी शोरूम में एक स्पेयर पार्ट्स क्षेत्र के साथ-साथ इसके भारत में पेश किए जाने वाले सभी मर्सिडीज-बेंज मॉडल शामिल हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 5, 2023

हाइलाइट्स

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने खास ईक्यू डिस्प्ले, एएमजी परफॉर्मेंस सेंटर और टॉप एंड व्हीकल (टीईवी) डिस्प्ले के लिए एक्सक्लूसिव कॉर्नर के साथ कोच्चि में एक नए 3S MAR20X सेल्स एंड सर्विस एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत की है. 50,000 वर्ग फीट में फैले इस नए कार डिलीवरी शोरूम में एक स्पेयर पार्ट्स क्षेत्र के साथ-साथ इसके भारत में पेश किए जाने वाले सभी मर्सिडीज-बेंज मॉडल शामिल हैं.

    Mercedes

    मर्सिडीज-बेंज अब 123 से अधिक टचप्वाइंट के साथ पूरे भारत के 47 शहरों में मौजूद है.

    मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने कहा, "हम कोच्चि में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के पहले इंटीग्रेटेड 3S MAR20X एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन कर बेहद उत्साहित हैं. यह अत्याधुनिक लक्ज़री सेंटर विश्व स्तरीय तकनीक और वैश्विक विशेषज्ञता के साथ एक समर्पित कार्यबल से लैस है. यह हमारे लिए केरल के बाजार के महत्व को दिखाता है."

    नए केंद्र का मुख्य आकर्षण यह है कि इसमें 27 वर्कशॉप बे हैं जिनमें 15 मेंटेनेंस और सामान्य मरम्मत के साथ-साथ 11 बॉडी और पेंट बे शामिल हैं. इसके अलावा, 7 सहायक बे भी हैं, जो बे की कुल संख्या को 34 तक ले जाता है. नया केंद्र एक साल में 10,000 से अधिक कारों की सर्विस कर सकता है.

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने खरीदी मर्सिडीज़ AMG G63 ऑफ रोडर एसयूवी

    मर्सिडीज-बेंज के इस शोरूम में 180 किलोवाट डीसी अल्ट्रा-फास्ट चार्जर भी लगा है जो सौर पैनलों पर चलता है. कंपनी के मुताबकि साल 2022 में 59 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि के साथ केरल उसके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है. मर्सिडीज-बेंज अब 123 से अधिक टचप्वाइंट के साथ पूरे भारत के 47 शहरों में मौजूद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल