carandbike logo

मर्सिडीज बेंज ने विशेष वारंटी योजना की पेशकश की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mercedes-Benz vehicles now available with a six year warranty
लग्जरी वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष वारंटी योजना ‘एडवांस्ड एश्योरेंस प्रोग्राम’ शुरू किया है. इसके तहत उसके वाहनों पर छह साल तक की विस्तारित वारंटी ली जा सकेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 17, 2017

हाइलाइट्स

  • कंपनी के मर्सीडीज बेंज डीलरों के यहां उपलब्ध होगी स्‍कीम
  • पहले तीन साल के परिचालन के दौरान कभी भी खरीद सकते हैं वारंटी
  • मर्सीडीज वाहनों पर छह साल तक की विस्तारित वारंटी ली जा सकेगी
लग्जरी वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सीडीज बेंज ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष वारंटी योजना ‘एडवांस्ड एश्योरेंस प्रोग्राम’ शुरू किया है. इसके तहत उसके वाहनों पर छह साल तक की विस्तारित वारंटी ली जा सकेगी. कंपनी के बयान के अनुसार इस विशेष पेशकश के लिए उसने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस व डेमलर फाइनेंसियल सर्विसेज इंडिया के साथ हाथ मिलाया है.

इस पेशकश में कंपनी अपने ग्राहकों को चार साल, चार से पांच साल व चार, पांच तथा छह साल की स्वामित्व अवधि का विकल्प देगी. यह विस्तारित वारंटी पहले तीन साल के परिचालन के दौरान कभी भी खरीदी जा सकती है.

कंपनी का कहना है कि ग्राहक तीन साल की मौजूदा मानक वारंटी के बाद के लिए उक्त विकल्पों में से किसी को चुन सकता है. मौजूदा ग्राहक जिनके पास चार साल तक की वारंटी है उन्हें छह साल तक की वारंटी की पेशकश की जाएगी.

यह पेशकश देश भर में कंपनी के मर्सीडीज बेंज डीलरों के यहां उपलब्ध होगी. ‘एडवांस्ड एश्योरेंस प्रोग्राम’ के तहत बीमे की लागत ए-क्लास के लिए 33000 रुपए व एस क्लास के लिए 198000 रुपए रहेगी. मर्सीडीज बेंज ने विशेष वारंटी योजना की पेशकश की‌.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल