carandbike logo

MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू होते ही 2021 के लिए पूरी तरह बिकी

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Astor Bookings Begin And Entire Batch For 2021 Sold Out
MG ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2021 तक 5,000 कारें ग्राहकों को सौंपने का लक्ष्य लेकर चल रही है और लगता है कि कंपनी को इसी संख्या में बुकिंग मिल चुकी हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 22, 2021

हाइलाइट्स

    MG मोटर इंडिया ने आज सुबह आधिकारिक रूप से ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV के लिए बुकिंग शुरू की थी और अब यह कार साल 2021 के लिए बिक चुकी है. MG ने ऐलान किया था कि कंपनी दिसंबर 2021 तक 5,000 कारें ग्राहकों को सौंपने का लक्ष्य लेकर चल रही है और अब लगता है कि कंपनी को इसी संख्या में बुकिंग मिल चुकी हैं. 1 नवंबर 2021 से MG ऐस्टर का पहला जत्था ग्राहकों को मिलना शुरू होगा, वहीं कंपनी का मानना है कि 2022 में बुकिंग का आंकड़ बढ़ेगा क्योकि वैश्विक सप्लाई चेन का मामला सुलझने वाला है. यह मॉडल एआई आधारित पर्सनर असिस्टेंट के साथ आया है और इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश किया गया है.

    q20o9a5o2022 में बुकिंग का आंकड़ बढ़ेगा क्योकि वैश्विक सप्लाई चेन का मामला सुलझने वाला है

    ऐस्टर का मुकाबला फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक, ह्यून्दे क्रेटा और सेगमेंट की बाकी कारों से है. मॉरिस गैराजेस इंडिया ने आधिकारिक तौर पर नई MG ऐस्टर SUV की बुकिंग रु 25,000 टोकन राशि के साथ शुरू की थी. नई ऐस्टर की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 9.78 लाख है जो रु 17.38 लाख तक जाती है. कंपनी ने SUV को खूब सारे फीचर्स और कनेक्टेड कार तकनीक के अलावा एआई आधारित पर्सनल असिस्टेंट, इंटरनेट आधारित कई ऐप्स और फंक्शंस और वॉइस कमांड दिए गए हैं. ऐस्टर के साथ लेवल 2 ऑटोनोमस तकनीक भी मिली है जो एडीएएस या ऐडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम से कार को जोड़ती है.

    d503261oनई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV को दो पेट्रोल इंजन दिए हैं

    MG मोटर इंडिया ने नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV को दो पेट्रोल इंजन दिए हैं जिनमें से पहला 1.3-लीटर टर्बो इंजन है जो 138 बीएचपी ताकत और 220 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 108 बीएचपी और 144 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. कंपनी ने पहले इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सामान्य तौर पर दिया है और दूसरे इंजन को मैन्युअल के साथ विकल्प में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिला है. MG ऐस्टर ऐसे सेगमेंट में मुकाबले करने जा रही है जहां माहौल लंबे समय से गर्माया हुआ है और किआ सेल्टोस, ह्यून्दे क्रेटा, रेनॉ डस्टर, निसान किक्स और जर्मन कार निर्माता की नई स्कोडा कुशक और फोक्सवैगन टाइगुन इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करते हैं.

    ये भी पढ़ें : MG ऐस्टर के ADAS वेरिएंट की कीमत जारी, टॉप मॉडल ₹ 17.38 लाख तक पहुंचा

    f1qatb6यह मॉडल एआई आधारित पर्सनर असिस्टेंट के साथ आया है

    कार के कैबिन में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम इंसर्ट के साथ एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा व्यू मिलता है. कार विकिपीडिया, चुटकुले, समाचार, त्योहार GIFS, नेविगेशन और ऑनलाइन संगीत स्ट्रीमिंग, सहित 80 से अधिक इंटरनेट फीचर्स के साथ आई है. सुरक्षा के लिए SUV में 6 एयरबैग, ISOFIX माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और चार-डिस्क ब्रेक आते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल