carandbike logo

एमजी कॉमेट ईवी को आखिरकार मिली फास्ट चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ के साथ सस्ती ZS EV भी लॉन्च हुई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Comet EV Finally Gets Fast Charging; Cheaper ZS EV With Panoramic Sunroof Launched
एमजी कॉमेट को नए वेरिएंट मिले हैं जो अब 7.4 किलोवाट ऐसी फास्ट चार्जर के साथ काम करते हैं. वहीं ZS EV में डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ के साथ नया एक्साइट प्रो ट्रिम आया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 5, 2024

हाइलाइट्स

  • कॉमेट ईवी के एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव एफसी ट्रिम्स की कीमत रु. 8.24 लाख और रु. 9.14 लाख (एक्स-शोरूम भारत) है
  • एमजी ने कॉमेट की बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए 2.5 घंटे के समय का दावा किया है
  • ZS EV के नए एक्साइट प्रो वेरिएंट की कीमत रु. 19.98 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है

एमजी मोटर इंडिया ने एक बार फिर अपने मॉडल लाइन-अप में बदलाव किया है और कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के लिए नए वेरिएंट पेश किए हैं. बड़ी ख़बर यह है कि एमजी कॉमेट ईवी को अब फास्ट चार्जिंग क्षमता मिल गई है. हां, कंपनी ने ईवी के मिड और सबसे महंगे ट्रिम्स पर नए वेरिएंट - एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव एफसी लॉन्च किए हैं. इनको 7.4 किलोवाट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है जबकि इससे पहले कार पर केवल 3.3 किलोवाट होम चार्जिंग का ही विक्लप था.
 

MG Comet Interior Full dashboard wide

7.4 किलोवाट ऐसी फास्ट चार्जर के साथ आप ईवी को 3.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

 

कॉमेट ईवी के एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव एफसी ट्रिम्स की कीमत रु. 8.24 लाख और रु. 9.14 लाख (एक्स-शोरूम भारत) है. 7.4 किलोवाट ऐसी फास्ट चार्जर के साथ आप ईवी को 3.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, जबकि 3.3 किलोवाट होम चार्जर के साथ यह काम 7 घंटे में होता है. एमजी ने कॉमेट की बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए 2.8 घंटे और 10-80 प्रतिशत के लिए 2.5 घंटे में चार्ज करने का भी दावा किया है.
 

यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत में Rs. 95,000 की कटौती की गई, एसयूवी को मिले दो नए वेरिएंट
 

MG Equips ZS EV With Level 2 ADAS

ZS EV का नया, सस्ता एक्साइट प्रो वेरिएंट है जो डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है.

 

दूसरा बड़ा बदलाव ZS EV का नया, सस्ता एक्साइट प्रो वेरिएंट है जो डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है. इसकी कीमत रु. 19.98 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है. ZS EV में लगा 50.3 kWh का बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की रेंज देता है. इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी डिजिटल चाबी और लेवल 2 ऐडास जैसे फीचर्स के साथ भी आती है. 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल