एमजी ग्लॉस्टर सैवी 7-सीटर वेरिएंट बाज़ार में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 37.28 लाख

हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और इंटेलिजेंट फोर-व्हील ड्राइव के साथ ग्लॉस्टर फुल-साइज़ SUV का नया 7-सीटर सैवी वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया है. कार की कीमत ₹ 37.28 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. पहले, सैवी ट्रिम केवल छह-सीटों के उपलब्ध था और उसकी भी यही कीमत है. एसयूवी अब सुपर, शार्प और सेवी ट्रिम्स पर सात-सीटों के साथ उपलब्ध है. नए सात-सीटर सैवी वैरिएंट में तीन यात्रियों को बिठाने के लिए बीच की पंक्ति में एक बेंच सीट दी गई है.

तीन यात्रियों को बिठाने के लिए बीच की पंक्ति में एक बेंच सीट दी गई है.
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में ग्लॉस्टर फ्लैगशिप एसयूवी देश में पेश की थी. कार में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे सुरक्षा फीचर हैं. कैबिन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल औऱ पैनोरमिक सनरूफ लगे हैं.
कार में 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 215 bhp और 480 Nm पीक टॉर्क बनाता है. यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लैस है. इसमें सात टेरेन मोड - स्नो, सैंड, मड, रॉक, स्पोर्ट, इको और ऑटो के साथ इंटेलिजेंट फोर-व्हील ड्राइव मिलता है. ट्विन-टर्बो डीजल केवल कार के शार्प और सैवी ट्रिम्स पर पेश किया जाता है.
यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले घर लाए एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी
बाज़ार में SUV का मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu MU-X और Mahindra Alturas G4 जैसी कारों से होता है. ग्लॉस्टर के बेस सुपर वेरिएंट की कीमत रु 29.98 लाख है और सबसे महंगे सैवी ट्रिम की कीमत है रु 37.28 लाख (एक्स-शोरूम).