जल्द आने वाली एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी को मिलेगा एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर
हाइलाइट्स
ग्लॉस्टर प्रिमियम SUV भारत में MG की अगली बड़ी लॉन्च होगी जिसे त्योहारों के सीज़न में बाज़ार में उतारा जाएगा. यह देश में कंपनी की चौथी कार होगी. पिछले कई हफ्तों से एमजी कार में आने वाले फीचर्स का ख़ुलासा कर रही है और अब कंपनी ने बताया है कि जल्द आने वाली एसयूवी को एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर से लैस किया गया है. एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल एक ऐसी सक्रिय सुरक्षा तकनीक है जिसके इस्तेमाल से कार सामने वाले वाहन के साथ एक सुरक्षित दूरी बनाकर चलती है.
MG मोटर Gloster में कई ऐसे फीचर दे रही है जो बीएमडब्लू और वोल्वो जैसी लग्ज़री कारों में देखे जाते हैं.
MG मोटर Gloster में कई ऐसे सुरक्षा फीचर दे रही है जो बीएमडब्लू और वोल्वो जैसी लग्ज़री कारों में देखे जाते हैं. लॉन्च होते ही ये भारत की पहली SUV बनेगी जिसके साथ लेवल 1 की ऑटोनोमस क्षमता दी जाएगी. अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के अलावा कार में फ्रंट कोलिज़न वॉर्निंग, फटीग रिमाइंडर सिस्टम और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है. एयसूवी के साथ ऑटो पार्क असिस्ट, आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलिजन अवॉइडेंस जैसे कई और सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 2020 MG ग्लॉस्टर के फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आई
इसके अलावा कार में 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, एलईडी केबिन लाइट्स, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कैप्टन सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड अगली सीट्स और कंपनी की आईस्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स भी होंगे. ग्लॉस्टर के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये इंजन 212 बीएचपी पावर और 480 एनएम बनाएगा. इसके साथ ही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल सकता है जो 221 बीएचपी पावर और 360 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा. SUV की अनुमानित कीमत रु 40-45 लाख है.