MG ने महज़ 4 महीने में किया 10,000 हैक्टर का उत्पादन, मिला ओवर-दी-एयर अपडेट
हाइलाइट्स
मॉरिस गैराजेस ने ऐलान किया है कि कंपनी ने लॉन्च के महज़ चार महीने के भीतर गुजरात स्थित हलोल प्लांट में 10,000 यूनिट MG हैक्टर का उत्पादन कर लिया है. इस घोषणा से MG हैक्टर की दमदार मांग का पता चलता है और यही कारण है कि MG मोटर इंडिया ने उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्लांट में दूसरी शिफ्ट शुरू करेगी. ये दूसरी शिफ्ट नवंबर 2019 में काम शुरू करेगी और कंपनी की मानें तो इसके लिए अतिरिक्त पुर्ज़ों की सप्लाई के लिए ग्लोबल और लोकल वेंडर्स की मदद ली जाएगी. इसके साथ ही हैक्टर को लॉन्च के बाद पहली बार ओवर-दी-एयर अपडेट दिया गया है. इस अपडेट में कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को एप्पल कारप्ले दिया गया है.
SUV में LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स का लो-सेट, बड़े आकार की ब्लैक मेश ग्रिल, हाइ माउंटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और सेंट्रल एयरडैम दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट SUV की हाइट 1760mm है, वहीं ये 4655mm लंबी और 1835mm चौड़ी है. जहां हमने आपको MG की हैक्टर कॉम्पैक्ट SUV की ज़्यादातर जानकारी उपलब्ध कराई, वहीं अब हम कार के इंजन की पुख़्ता जानकारी आपको दे रहे हैं. MG मोटर इंडिया ने नई हैक्टर को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया है और यह प्रिमियम कॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल हाईब्रिड वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी. हैक्टर के पेट्रोल मॉडल में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है जो 141 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें : ऐक्टर और सांसद हेमा मालिनी ने खरीदी MG हैक्टर, SUV का टॉप मॉडल आया पसंद
कंपनी ने इस इंजन को डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है. गुजरात के हलोल प्लांट में MG हैक्टर का उत्पादन किया जा रहा है. हैक्टर के साथ कमांड सेंटर में 10.4-इंच का अल्ट्रा लार्ज फुल HD इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो प्री लोडेड एंटरटेनमेंट कंटेंट के साथ आता है. MG का कहना है कि डिस्प्ले स्क्रीन भारत के मौसम के हिसाब से अधिक तापमान में भी काम करता है. कार के साथ पहला मशीन टू मशीन इंबेडेड सिम के साथ SUV इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्ज़न 6 दिया गया है जो इसे 5G के लिए तैयार करता है. इस कनेक्टिविटी सिस्टम से SUV में पहले से टॉमटॉम आईक्यू मैप्स, गाना प्रिमियम, एक्यूवेदर जैसे कई ऐप्स फ्री मिलेंगे.