MG हैक्टर डुअल-टोन वेरिएंट्स भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 16.84 लाख
हाइलाइट्स
MG मोटर इंडिया ने हैक्टर एसयूवी के डुअल-टोन वेरिएंट्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं जिनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 16.84 लाख रखी गई है. पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ पेश किए गए हैक्टर डुअल-टोन वेरिएंट्स को इसके टॉप मॉडल शार्प ट्रिम पर बनाया गया है. सामान्य वेरिएंट से तुलना करें तो एसयूवी के डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में रु 20,000 से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है. MG मोटर इंडिया ने एसयूवी को दो नए रंगों - ग्लेज़ रैड और कैंडी व्हाइट में लॉन्च किया है. डुअल-टोन वेरिएंट्स को MG की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
नए रंगों के अलावा एसयूवी का बाकी ब्यौरा, आकार और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि कार को काली छत दी गई है और इसके पिलर्स भी ब्लैक्ड आउट हैं जिससे एसयूवी का लुक अधिक बेहतर हुआ है. इसके अलावा कार निर्माता ने एसयूवी के बाहरी हिस्से में ओआरवीएम को भी काले रंग से फिनिश किया है. कार के बाकी फीचर्स पहले जैसे ही हैं. MG हैक्टर में 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वॉइस कमांड असिस्ट, आईस्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीक जो लगभग 50 फीचर्स के साथ आती है, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़े : जल्द आने वाली एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी को मिलेगा एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर
MG मोटर इंडिया ने हैक्टर डुअल-टोन वेरिएंट्स को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है. पेट्रोल मॉडल में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 141 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. एसयूवी का पेट्रोल मॉडल दो वर्जन - स्टैंडर्ड और हाईब्रिड में उतारा गया है. MG हैक्टर के साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 168 बीएचपी पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. एसयूवी के स्टैंडर्ड वर्जन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं माइल्ड हाईब्रिड और डीजल मॉडल को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.