MG हैक्टर एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 13.63 लाख
हाइलाइट्स
MG मोटर इंडिया ने हैक्टर SUV का एनिवर्सरी एडिशन देश में लॉन्च कर दिया है. इस लिमिटेड एडिशन SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध कराया गया है और भारत में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 13.63 लाख रुपए है. MG हैक्टर स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन सिर्फ सुपर ट्रिम में पेश किया गया है. डीजल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत रु 14.99 लाख है. बता दें कि MG ने स्पेशन एडिशन की कीमत उतनी ही रखी है जितनी सुपर ट्रिम के रेगुलर मॉडल की कीमत है.
डिज़ाइन, आकार, रूपरेखा और तकनीक के मामले में कार बिल्कुल नहीं बदली है. एनिवर्सरी एडिशन के साथ अब अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं जिनमें वायरलेस मोबाइल चार्जर, एयर प्यूरिफायर, मेडक्लिन इन-कार किट और 26.4 सेंटिमीटर डिस्प्ले स्क्रीन शामिल हैं. SUV के साथ 25 से ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स सामान्य तौर पर दिए जाते हैं, इसके बाद 50 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट, डुअल पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई और फीचर्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : ऑटो पार्क असिस्ट के साथ भारत में लॉन्च होगी बिल्कुल नई MG ग्लॉस्टर SUV
तकनीक की बात करें तो MG हैक्टर के साथ दो इंजन दिए गए हैं जिनमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजल शामिल हैं. फीएट से लिया गया डीजल इंजन 168 बीएचपी पावर वाल है जो 350 एनएम टॉर्क पैदा करता है. दूसरी ओर पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. ये भी बता दें कि MG मोटर इंडिया भारत में बहुत जल्द अपनी बिल्कुल नई फुल-साइज़ SUV ग्लॉस्टर लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की ओर से भारतीय बाज़ार में सबसे महंगी कार होने वाली है.