carandbike logo

MG मोटर इंडिया ने 2021 में ZS EV की बिक्री में 145% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor India Records Sales Growth Of 145% For ZS EV In 2021
MG मोटर इंडिया ने ZS EV की 2021 में 2,798 कारें बेचीं, जो कि 2020 में बेची गई 1,142 कारों की तुलना में 145 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2022

हाइलाइट्स

    MG मोटर इंडिया ने ZS EV इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की जबरदस्त डिमांड देखी है. कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) में चीनी स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता ने भारत में ZS EV की 2,798 कारें बेचीं, जो कि कैलेंडर वर्ष 2020 में बेची गई 1,142 कारों की तुलना में 145 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. MG मोटर के EV लाइनअप में ZS EV एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक कार की हर महीने लगभग 700 बुकिंग प्राप्त होती है.

    यह भी पढ़ें : एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए अपना पहला एनएफटी पेश किया

    MG ZS EV को पहली बार भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था, और इसका फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल फरवरी में आया था. ऑल-इलेक्ट्रिक SUV एक्साइट और एक्सक्लूसिव दो वेरिएंट में आती है. ZS एक्साइट की कीमत ₹21.50 लाख (एक्स-शोरूम) है और ZS एक्सक्लूसिव की कीमत ₹25.18 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    m1j7gjpcMG ZS EV को पहली बार भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था

    MG ZS EV में 44.5 kWh हाई-टेक बैटरी पैक मिलता है जो 141 बीएचपी और 353 एनएम पीक टॉर्क बनता है. जबकि ARAI के अनुसार कार एक बार फुल चार्ज होने पर 419 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, MG का कहना है कि मौसम और ड्राइविंग की स्थिति के आधार पर, SUV को 300 से 400 किमी के बीच चलाया जा सकता है. कार मात्र 8.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री 2021: एमजी मोटर इंडिया ने 2021 में 40,273 कारें बेचीं

    9jmddjk4MG ZS EV एक्साइट और एक्सक्लूसिव दो वेरिएंट में आती है

    MG ZS EV को 50kW DC फास्ट चार्जर के माध्यम से केवल 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है लेकिन यह सुविधा अभी केवल MG डीलरशिप पर ही उपलब्ध है. हालांकि, ग्राहकों को कार के साथ मिलने वाला 11kW का AC चार्जर ऐसा करने में करीब 8 घंटे का समय लेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल