कार बिक्री अगस्त 2020: MG मोटर इंडिया ने दर्ज की 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
MG मोटर इंडिया ने अगस्त 2020 में 2,851 कारें बेची हैं जो पिछले इसी महीने के मुकाबले 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. जुलाई 2019 में कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए हैक्टर लॉन्च की थी और कंपनी को अगस्त में ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कुल 2018 कारें बेची थी. जुलाई 2020 में MG मोटर इंडिया ने 2,105 यूनिट वाहन बेचे, वहीं जून 2020 में ये आंकड़ा 2,012 यूनिट पर सिमट गया था जो जुलाई 2020 के मुकाबले 4.63 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. यहां तक कि बिक्री में मजबूत होती पकड़ MG के लिए अच्छा संदेश है तो त्योहारों से ठीक पहले दिखाई दिया है.
MG मोटर इंडिया को इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और दिल्ली के साथ तेलंगाना की राज्य सरकारों की मदद से उम्मीद है कि कंपनी के इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी इज़ाफा देखने को मिलेगा. MG मोटर इंडिया की सेल्स के डायरेक्टर राकेश सिडाना ने बिक्री को लेकर कहा कि, "जुलाई के मुकाबले अगस्त में अपने उत्पादन को बढ़ाया है. हम पहले से उपलब्ध ऑर्डर को पूरा करने के काम में लगे हुए हैं और आने वाले त्योहारों के सीज़न तक ग्राहकों को वाहन सुपुर्द करने पर सबसे ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं. बाज़ार में कंपनी ने तेज़ी से वापसी की है जो इस त्योहारों के सीज़न में हमारे लिए फायदेमंद होगा."
ये भी पढ़ें : MG हैक्टर प्लस की कीमतों में रु 46,000 तक बढ़ोतरी, जुलाई में लॉन्च हुई है कार
कंपनी जल्द ही भारत में MG ग्लॉस्टर भी लॉन्च करने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस कार के साथ लेवल 1 ऑटोनोमस फंक्शन दिया जाएगा. MG इस नई एसयूवी को भारतीय बाज़ार में दीपावली के आस-पास लॉन्च कर सकती है और नई ग्लॉस्टर की ज़्यादा जानकरी हम आने वाले समय में आपको उपलब्ध कराएंगे.