carandbike logo

कार बिक्री अगस्त 2020: MG मोटर इंडिया ने दर्ज की 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Motor India Registers 41 Per Cent Growth In August 2020
जुलाई 2020 में MG ने 2,105 यूनिट वाहन बेचे, वहीं जून 2020 में ये आंकड़ा 2,012 यूनिट पर सिमट गया था जो जुलाई के मुकाबले 4.63% की गिरावट दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 1, 2020

हाइलाइट्स

    MG मोटर इंडिया ने अगस्त 2020 में 2,851 कारें बेची हैं जो पिछले इसी महीने के मुकाबले 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. जुलाई 2019 में कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए हैक्टर लॉन्च की थी और कंपनी को अगस्त में ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कुल 2018 कारें बेची थी. जुलाई 2020 में MG मोटर इंडिया ने 2,105 यूनिट वाहन बेचे, वहीं जून 2020 में ये आंकड़ा 2,012 यूनिट पर सिमट गया था जो जुलाई 2020 के मुकाबले 4.63 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है. यहां तक कि बिक्री में मजबूत होती पकड़ MG के लिए अच्छा संदेश है तो त्योहारों से ठीक पहले दिखाई दिया है.

    mqpschacजुलाई 2020 में MG मोटर इंडिया ने 2,105 यूनिट वाहन बेचे

    MG मोटर इंडिया को इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और दिल्ली के साथ तेलंगाना की राज्य सरकारों की मदद से उम्मीद है कि कंपनी के इलैक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी इज़ाफा देखने को मिलेगा. MG मोटर इंडिया की सेल्स के डायरेक्टर राकेश सिडाना ने बिक्री को लेकर कहा कि, "जुलाई के मुकाबले अगस्त में अपने उत्पादन को बढ़ाया है. हम पहले से उपलब्ध ऑर्डर को पूरा करने के काम में लगे हुए हैं और आने वाले त्योहारों के सीज़न तक ग्राहकों को वाहन सुपुर्द करने पर सबसे ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं. बाज़ार में कंपनी ने तेज़ी से वापसी की है जो इस त्योहारों के सीज़न में हमारे लिए फायदेमंद होगा."

    ये भी पढ़ें : MG हैक्टर प्लस की कीमतों में रु 46,000 तक बढ़ोतरी, जुलाई में लॉन्च हुई है कार

    hcm76cmgबताया जा रहा है कि MG ग्लॉस्टर के साथ लेवल 1 ऑटोनोमस फंक्शन दिया जाएगा

    कंपनी जल्द ही भारत में MG ग्लॉस्टर भी लॉन्च करने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस कार के साथ लेवल 1 ऑटोनोमस फंक्शन दिया जाएगा. MG इस नई एसयूवी को भारतीय बाज़ार में दीपावली के आस-पास लॉन्च कर सकती है और नई ग्लॉस्टर की ज़्यादा जानकरी हम आने वाले समय में आपको उपलब्ध कराएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल