MG Hector की अक्टूबर 2020 में हुई अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री, 3,725 SUV बेची
हाइलाइट्स
ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर ने पिछले महीने अक्टूबर में भारत के बाजार में शानदार बिक्री दर्ज की है. कंपनी का कहना हैं की एमजी हेक्टर ने लॉन्च से लेकर अभी तक एक महीने में सबसे ज्यादा खुदरा बिक्री की है. अपको बता दें की अक्टूबर में कुल 3,725 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा है.
अक्टूबर में कुल 3,750 यूनिट की बिक्री हुई है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल MG ZS EV की 125 यूनिट भी शामिल है. वहीं अगर सितंबर महीने से तुलना करें तो अक्टूबर में 48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. एमजी मोटर ने सितंबर में कुल 2537 यूनिट की बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें : MG-टाटा पावर साझेदारी में पहला सुपरफास्ट EV चार्जिंग स्टेशन नागपुर में खुला
राकेश सिदना, एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर ने कहा कि फेस्टिव सीजन में कंपनी ने 48 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है. वहीं कंपनी को आने वाली दिवाली से भी भरी बिक्री की उम्मीदें हैं. सोशल मीडिया के जरिए राकेश सिदना ने एमजी मोटर की करों पर विश्वास बनाए रखने के लिए आपने ग्राहकों को धन्यवाद किया।