MG मोटर इंडिया ने 29 दिनों में सेनिटाइज़ किए पुलिस के 3,000 से ज़्यादा वाहन
हाइलाइट्स
एमजी मोटर इंडिया ने पुलिस वाहनों को सेनिटाइज़ करने का काम शुरू किया था और इसके 29 दिनों के भीतर ही कंपनी ने 3,039 गाड़ियों को सेनिटाइज़ कर दिया है. हमने आपको इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि एमजी इंडिया ने अपने सर्विस वर्कशॉप पर भारत की पुलिस के वाहनों को सेनिटाइज़ का ऐलान किया है. देशभर में जारी लॉकडाउन के ड्यूटी के बाद पुलिस अपने पेट्रोलिंग वाहन को एमजी सर्विस वर्कशॉक पर ले जाकर पूरी तरह सेनिटाइज़ करवा सकती है, इसमें कोई ब्रांड या मॉडल या निर्माण नहीं देखा जाएगा और एमजी की अधिक्रत डीलरशिन सभी पुलिस वाहनों को सेनिटाइज़ करेगी. कंपनी ने ये काम बिना किसी शुल्क के किया है.
ये ऐलान फ्रीव्हीलिंग विद एसवीपी के वेबिसोड में एक्सक्लूसिव तौर पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने किया है. राजीव ने कहा कि, "हम लॉकडाउन खुलने के बाद जब अपने वर्कशॉप पर काम शुरू करेंगे, तब पुलिस जीप और वाहनों को सेनिटाइज़ करने का प्लान हमने बनाया है. सेनिटाइज़ेशन की एक प्रक्रिया में हमें लगभग 1,000 रुपए का खर्च आएगा. हम अपने डीलर्स से कहेंगे कि सभी पुलिस वाहनों को सेनिटाइज़ करें और क्योंकि वो हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं, उनके वाहनों को मई के पूरे महीने सेनिटाइज़ किया जाए." राजीव ने आगे बताया कि इस काम में लगभग 25 लाख रुपए खर्च होंगे जो डीलरशिप नहीं बल्की कंपनी वहन करेगी.
ये भी पढ़ें : MG ZS EV की बिक्री भारत के 6 नए शहरों में शुरू, मिल चुकी 3,000 बुकिंग्स
वाहनों को सेनिटाइज़ किए जाने के बाद राजीव ने अपने डीलर पार्टनर्स को 3,000 से ज़्यादा कारें सेनिटाइज़ करने के लिए ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है. पूरे भारत में इस प्रोग्राम को चार हफ्ते तक चलाया गया है जिसमें हर हफ्ते पुलिस के वाहनों की संख्या बढ़ती हुई देखी गई है. कंपनी द्वारा सेनिटाइज़ किए गए सबसे ज़्यादा वाहन अंतिम सप्ताह में देखे गए हैं, इस हफ्ते एमजी मोटर इंडिया ने 905 पुलिस व्हीकल्स को सेनिटाइज़ किया है.