carandbike logo

एमजी विंडसर ईवी 52.9 kWh का एक्सक्लूसिव प्रो वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत रु.17.25 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
MG Windsor EV 52.9 kWh Now More Affordable: Exclusive Pro Trim Launched At Rs 17.25 Lakh
लॉन्ग-रेंज विंडसर के मिड-स्पेक वैरिएंट की कीमत पूरी तरह से लोडेड एसेंस प्रो ट्रिम से रु.85,000 कम है, लेकिन इसमें ADAS तकनीक नहीं है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 21, 2025

हाइलाइट्स

  • एक्सक्लूसिव 38 kWh से रु.2.20 लाख ज़्यादा कीमत है
  • ADAS, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक ग्लास रूफ की कमी है
  • एक्सक्लूसिव 38 kWh में 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसी अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं

जेएसडब्ल्यू-एमजी मोटर इंडिया ने मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव प्रो ट्रिम के लॉन्च के साथ लॉन्ग-रेंज विंडसर EV प्रो लाइन-अप का विस्तार किया है, जिसकी कीमत रु.17.25 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत वाला नया वैरिएंट एसेंस प्रो ट्रिम से लगभग रु.85,000 सस्ता है, लेकिन इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, पावर्ड टेलगेट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स नहीं हैं. नया वैरिएंट भारतीय बाजार में विंडसर EV एसेंस प्रो के लॉन्च के बमुश्किल दो हफ्ते बाद लाइन-अप में शामिल हुआ है.

 

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी प्रो रु.17.50 लाख में हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 449 किमी तक की रेंज

MG Windsor Exclusive Pro

ऐसा लगता है कि नए वेरिएंट का उद्देश्य विंडसर ईवी प्रो की रेंज का लाभ कम कीमत के कारण अधिक से अधिक खरीदारों को उपलब्ध कराना है. विंडसर ईवी प्रो में मानक विंडसर की 38 kWh यूनिट की तुलना में उल्लेखनीय रूप से बड़ी 52.9 kWh की बैटरी है, जो दावा की गई रेंज को 332 किमी से बढ़ाकर 449 किमी कर देती है. हमारे अनुमान के अनुसार विंडसर प्रो के लिए वास्तविक दुनिया की रेंज 400 किमी के आसपास है, जबकि इसके छोटे बैटरी वाले मॉडल के लिए 275 और 290 किमी के बीच है.

MG Windsor Exclusive Pro 1

बड़ी बैटरी के अलावा, एक्सक्लूसिव प्रो में ड्यूल-टोन आइवरी और ब्लैक अपहोल्स्ट्री कलर स्कीम और ज़्यादा महंगे विंडसर एसेंस प्रो से ड्यूल-टोन अलॉय भी है. फ़ीचर की बात करें तो एक्सक्लूसिव प्रो में स्टैंडर्ड एक्सक्लूसिव ट्रिम लेवल के सभी फ़ीचर हैं, जिसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट और बहुत कुछ शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि एक्सक्लूसिव प्रो में एक्सक्लूसिव के छह स्पीकर सेट-अप के मुकाबले अपग्रेडेड 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है.

 

विंडसर ईवी रेंज के बाकी मॉडल की तरह, विंडसर एक्सक्लूसिव प्रो को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ पेश किया गया है, जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत रु.12.24 लाख रह जाती है, लेकिन बैटरी की कीमत रु.4.50 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त है. खरीदारों को 3 साल की बाय-बैक योजना की पेशकश की जाती है, जिसमें पहले मालिकों को बैटरी के लिए आजीवन वारंटी भी मिलती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल